स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का पोडकास्ट WWE नेटवर्क के फेवरेट शोज़ में से एक है, जहां स्टोन कोल्ड कई सारे मुद्दों पर अपनी बात रखते है। इस शो में WWE सुपरस्टार्स और दूसरी हस्तियों के इंटरव्यू लिए जाते हैं। जिसमें स्टोन कोल्ड अपने मेहमानों के साथ तमाम मुद्दों पर बातचीत करते हैं। WWE के कई बड़े स्टार्स जैसे ट्रिपल एच, मिस्टर मैकमैहन, एज, क्रिश्चियन, ब्रॉक लैसनर, रिक फ्लेयर इस शो का हिस्सा रहे हैं। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन के एपिसोड में हमे स्टोन कोल्ड के पोडकास्ट के अगले गेस्ट की जानकारी मिली। इस बार स्टोन कोल्ड के पोडकास्ट शो में रैसलिंग की दुनिया के जाने माने और WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स नजर आएंगे। इस शो में शेन मैकमैहन नजर आने वाले थे, लेकिन ऑस्टिन की इंजरी की वजह से वो शेन मैकमैहन को होस्ट नहीं कर पाए। मिक फोले ने स्टोन कोल्ड को होस्ट किया था। स्टोन कोल्ड अब रिकवर कर चुके हैं कि वो स्टाइल्स का इंटरव्यू ले सकें। स्टोन कोल्ड का इंटरव्यू लेने का स्टाइल काफी ओपन और सटीक होता है। वो लोगों से उनके रियल और रील लाइफ दोनों पर बेबाकी से सवाल करते हैं। स्टोन कोल्ड का इस हफ्ते का पोडकास्ट 20 जून को मनडे नाइट रॉ के बाद टेलीकास्ट किया जाएगा।