WWE के काल्पनिक टीवी शो साउथपॉ रीजनल रैसलिंग में मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एजे स्टाइल्स नज़र आएंगे। साउथपॉ रैसलिंग शो एक रैसलिंग पैरोडी शो है जिसे 80 के दशक में सेट किया गया है। यह शो पहली बार 2017 में एयर हुआ था और WWE के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल में अवेलेबल है। इस सीजन में अभी तक चार एपिसोड हो चुके हैं और WWE यूनिवर्स ने इसे अभी तक काफी पसन्द भी किया है।
शो में अब तक जॉन सीना, रुसेव, क्रिस जैरिको, टायलर ब्रीज़, फैन्डांगो, लाना, गैलोस और एंडरसन और इसके अलावा कई WWE सुपरस्टार्स नज़र आ चुके हैं। स्टाइल्स ने अपने TNA स्पेल के बाद WWE को 2016 में ज्वाइन किया था। उन्होंने इसके पहले रिंग ऑफ़ ऑनर और NJPW में भी अपने जलवे बिखेरे हैं। मिज़ और जॉन सीना की तरह स्टाइल्स के पास एक्टिंग करने का अनुभव नहीं है। वह सारा डार्लिंग के साथ 'समथिंग टू डू विथ योर हैंड्स' म्यूजिक वीडियो में फीचर हो चुके हैं। एजे स्टाइल्स हाल ही में सैम रॉबर्ट्स के पोडकास्ट में नज़र आये थे और उन्होंने काफी इंटरस्टिंग टॉपिक्स पर चर्चा की, जिसमें साउथपॉ रीजनल रैसलिंग में अपीयरेंस भी शामिल था। स्टाइल्स ने अपने नए कैरेक्टर का खुलासा किया और शो की स्टोरीलाइन भी बताई। रैसलिंग इन से बातचीत में स्टाइल्स ने कहा, "मैंने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जो काफी मज़ेदार है। साउथपॉ रीजनल रैसलिंग, मुझे नहीं पता कि आपको साउथपॉ के बारे में पता है या नहीं, लेकिन उन्हें अभी एक नया स्पॉनसर मिल गया है, एक बड़ा स्पॉनसर। वह उनके पास अब तक का सबसे बड़ा स्पॉनसर है।" फिनोमिनल वन ने कन्फर्म किया कि वह सीजन के सेकंड सीजन में भी नज़र आएंगे। रिंग में स्टाइल्स अब 23 जुलाई को बैटलग्राउंड में अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। भरोसा है कि स्टाइल्स साउथपॉ रैसलिंग में भीअच्छे एडिशन साबित होंगे।