एजे स्टाइल्स और समोआ जो की दुश्मनी TNA के वक्त से चली आ रही है। जिसके बाद फैंस अब इन दोनों का ड्रीम मैच WWE में देखना चाहते हैं। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के अनुसार स्टाइल्स और समोआ जो का मैच समरस्लैम में होगा। अफवाहों की मुताबिक ये मैच काफी जबरदस्त होगा जबकि स्टाइल्स इसमें जीत दर्ज करेंगे। एजे स्टाइल्स ने पिछले साल नवंबर में जिंदर महल को हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। जिसके बाद स्टाइल्स को काफी अच्छा बुक किया गया। शिंस्के नाकामुरा को कई बार हराया, केविन ओवंस , सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स पर भी जीत दर्ज की। एक्सट्रीम रूल्स में स्टाइल्स ने रुसेव को हराकर अपने खिताब को डिफेंड किया था। इस हफ्ते स्मैकडाउन में स्टाइल्स का मैच एंड्राडे अल्मास के खिलाफ हुआ। स्टाइल्स ने इस मैच को जीत लिया था। वहीं स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने एलान किया कि अगले हफ्ते वो स्टाइल्स का विरोधी बता देंगी। एजे स्टाइल्स और समोआ जो एक दूसरे के लिए अंजान नहीं है क्योंकि ये फेमस सुपरस्टार TNA में फैंस को कई जबरदस्त मैच दे चुके हैं। दोनों की रैसलिंग स्किल्स कमाल की है और इम्पैक्ट रैसलिंग में इनकी दुश्मनी को याद किया जाता है। समोआ जो का फिउड फिलहाल टाय डिलिंडर के खिलाफ चल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते ये डिलिजंर की स्टोरीलाइन को कंपनी खत्म कर देगी। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी स्टाइल्स के लिए बड़ा प्लान बना सकती हैं जिसके चलते वो लैसनर का रिकॉर्ड तोड़ सके। लैसनर अभी टाइटल को सबसे ज्यादा दिनों तक अपने पास रखने वाले सुपरस्टार है। खैर, समोआ जो को सुपरस्टार शेकअप के बाद ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया था, उसी वक्त समोआ ने स्टाइल्स से मैच के लिए चुनौती दी थी। अब लग रहा है कि WWE अपने फैंस को समरस्लैम के लिए बड़ा मैच देना चाहती है। अब देखना होगा कि कैसे इन दिग्गजों के बीच स्टोरीलाइन का आगाज होता है।