Cage Side Seats के अनुसार, रॉयल रंबल में ये संभावना है कि WWE चेैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना जॉन सीना से हो सकता है। डेव मैल्टजर का मानना है, जॉन सीना वापसी के बाद चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से झगड़ा कर सकते है। इससे पहले अटकलें ये लगाई जा रही थी कि रॉयल रंबल में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का मुकाबला अंडरटेकर से हो सकता है। लेकिन अब WWE चाहता है कि रॉयल रंबल में अंडरटेकर किसी बड़े रूप में नजर आए। उधर WON के ब्रायन अल्वारेज का अभी भी मानना है कि रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स का सामना अंडरटेकर से ही होगा। सीना वापस आने के बाद स्टाइल्स से टक्कर लेंगे तो ये कहना मुश्किल नहीं है कि इन दोनों का मुकाबला ही रॉयल रंबल में होगा, और अगर ऐसा होता है तो रैसलमेनिया 33 में सीना और अंडरटेकर का मुकाबला होना पक्का है। अगर रॉयल रंबल में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स और सीना का मुकाबला होता है, तो संभावना ये ही जताई जा रही है कि सीना की ही जीत होगी। क्योंकि इस जीत के साथ ही सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे, और WWE इसके बाद उन्हें एक बड़े स्टेज पर उतार सकता है। स्मैकडाउन लाइव में सीना की वापसी के बाद क्या बदलेगा ये सब देखने वाली बात होगी। क्या स्टाइल्स, डीन एंब्रोज के साथ अपना झगड़ा खत्म करेंगे ?, और उसके बाद मिज से पंगा लेने की कोशिश करेंगे। अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में स्टाइल्स अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे, और उनका मुकाबला ट्रिपल थ्रेट मैच में जिगलर और बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। रॉयल रंबल में जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच मैच होगा तो ये संभावना है की अंडरटेकर की जीत होगी। रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम भी सामने आया है। जो की मैच जीत सकते है। अगर स्टाइल्स रॉयल रंबल में हार जाते है तो ये देखने वाली बात होगी की रैसलमेनिया में उनका सामना किस रैसलर से होगा।