जैसे-जैसे रैसलमेनिया का टाइम नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। फैंस इस बात का इंतजार कर रहे है कि रैसलमेनिया में उनका फेवरेट रैसलर का मुकाबला किस रैसलर से होगा। अभी तक रैसलमेनिया को लेकर सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही है। PWInsider के माइक जॉनसन के अनुसार WWE रैसलमेनिया 33 में एजे स्टाइल्स का मुकाबला समाओ जो से करने की प्लॉनिग कर रहा है। जॉनसन ने अंदाजा लगाया है कि फिलहाल इंजरी के कारण समाओ कुछ दिन आराम करेंगे। इंजरी से उबरने के बाद उम्मीद ये है कि इसके बाद समाओ रॉयल रंबल में डेब्यू कर सभी को चौंका सकते है। F4WOnline के डेव मैल्टजर का कहना है कि टाइटल चैंपियनशिप के बाद नाकामुरा और समाओ दोनों ही इंजरी से जूझ रहे है,लेकिन समाओ को कुछ ज्यादा इंजरी होने के कारण लंबा टाइम लग गया। NXT लाइव इवेंट के दौरान जब समाओ रिंग में नहीं उतरे थे तो फैंस को काफी निराशा हाथ लगी थी। टोरंटो में समाओ के NXT चैंपियन बनने से पहले फैंस ने ये अंदाजा लगाया था कि समाओ, नाकामुरा से हार जाएंगे, और इसके बाद वो स्मैकडाउन में अपना डेब्यू करेंगे। समाओ ने फैंस को चौंकाते हुए मैच जीत लिया। वैसे समाओ ने लास्ट टाइम आस्ट्रेलिया में हुए NXT लाइव इवेंट में नाकामुरा का सामना किया था। जहां उनकी करारी हार हुई थी। WWE फिलहाल समाओ को NXT से हटाना चाहता है, और उनकी जगह उनके प्रतिद्वंदी जैसे रोडरिक स्ट्रांग, टाय डिलिंजर, बॉबी रूड और आंद्रे सिएन अलमास को रखना चाहता है। अगले सप्ताहह स्मैकडाउन लाइव में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना ट्रिपल थ्रैट मैच में डॉल्फ जिगलर और बैरन के साथ होगा। वैसे एजे स्टाइल्स और समाओ TNA में कई बार भिड़ चुके है। वहीं इन दोनों ने लास्ट टाइम टैग टीम मैच में एक साथ रहकर डेनियल और कजेरियन का सामना किया था, और इस मैच के बाद समाओ ने TNA छोड़कर NXT ज्वॉइन की थी।