WWE ड्राफ्ट के बाद से ही एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव का मेन हिस्सा रहे हैं। एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन लाइव में काफी ज्यादा दिखाया गया है औऱ वो हफ्ते दर हफ्ते वो ब्लू ब्रैंड के शो का मेन में शामिल हुए हैं। मौजूदा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स अभी डीन एम्ब्रोज़ के साथ फाइट में लगे हुए हैं। जॉन सीना के ब्रेक लेने के बाद वो ब्लू ब्रैंड के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे हैं। स्मैकडाउन लाइव के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर हो सकती है कि एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन को छोड़कर रॉ में जा सकते हैं। रैसलिंग वर्ल्ड न्यूज़ के मुताबिक विंस मैकमैहन एजे स्टाइल्स से काफी खुश हैं और उन्हें अगले साल रॉ में लाया जा सकता है। विंस मैकमैहन एजे स्टाइल्स की जॉन सीना के साथ समरस्लैम में हुई फाइट से खासे इम्प्रैस है। वो फाइट साल की सबसे बेहतरीन फाइट्स में से एक है। एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 33 के बाद रॉ में आ सकते हैं। अभी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि स्टाइल्स किस तरह से रॉ ब्रैंड में स्विच करेंगे। इस तरह की अफवाहें सामने आई हैं कि WWE अगले साल मई में ड्राफ्ट करवाएगी। जिसमें स्टाइल्स को रॉ में ड्राफ्ट किया जा सकता है। इस बारे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि एजे स्टाइल्स रॉ में जाने के बाद किस रैसलर के साथ फाइट में लगे होंगे। हालांकि उनके कई सारे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। समाओ जो जल्द ही मेन रोस्टर में डैब्यू कर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फाइट करते नजर आ सकते हैं। रैसलिंग फैंस ने TNA में एजे स्टाइल्स और समाओ जो के काफी सारे मैच देखे हैं। इन दोनो स्टार्स के बीच रिंग में काफी अच्छी कैमिस्ट्री है। WWE फैस एजे स्टाइल्स और समाओ जो की फाइट देखकर काफी खुश होंगे। इसके अलावा एजे, केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स के साथ भी फाइट कर सकते हैं।