Four3Four से मिली रिपोर्ट के अनुसार WWE वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 33 तक अपना ख़िताब बचाए रख सकते हैं। रैसलमेनिया के बाद वे ख़िताब बचाये रख पाएंगे या नहीं इस सवाल का अभी जवाब नहीं मिला है। स्टाइल्स ने ख़िताब स्मैकडाउन के पे-पर-व्यू बैकलैश पर डीन एम्ब्रोज़ को हराकर इसे जीता था। इसके एक महीने बाद स्टाइल्स ने ये ख़िताब नो मर्सी के ट्रिपल थ्रेट पे-पर-व्यू पर जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ बचाया। सर्वाइवर सीरीज पर टीम रॉ और स्मैकडाउन के बीच होने वाली 5-5 एलिमिनेशन मैच में स्टाइल्स टीम स्मैकडाउन लाइव की ओर से हिस्सा लेंगे। स्टाइल्स का साथ देंगे डीन एम्ब्रोज़, शेन मैकमैहन, ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन, वहीँ उनके खिलाफ रॉ की ओर से सैथ रॉलिन्स, रोमन रेन्स, केविन ओवन्स क्रिस जेरिको और ब्रौन स्ट्रोमन खड़े होंगे। सर्वाइवर सीरीज के बाद स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ से TLC "टेबल, लैडर एंड चेयर" पे-पर-व्यू पर वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा उम्मीद है कि स्टाइल्स वहां पर अपना ख़िताब बचाने में कामयाब होंगे। TLC के बाद रॉयल रम्बल पर स्टाइल्स के किरादर को लेकर बड़ा रहस्य है। लेकिन उनके ख़िताब के साथ जुड़ी अफवाहों पर भरोसा किया जाये तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्टाइल्स रॉयल रम्बल पर अपना ख़िताब बचाने में कामयाब होंगे। कुछ हफ़्तों पहले अफवाह थी की WWE स्टाइल्स को बेबीफेस बना सकती है। स्टाइल्स हील के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं और दर्शकों को विलेन ज्यादा पसंद आते हैं। इसलिए अगर स्टाइल्स का बेबीफेस टर्न होता है तो इसपर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने लायक होगी। ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही है कि जॉन सीना को गैर-WWE काम से रिंग से दूर हैं, वे रैसलमेनिया पर स्टाइल्स को ख़िताब के लिए चुनौती दे सकते हैं। लेकिन अगर स्टाइल्स बेबीफेस बन रहे होंगे तो ये मुकाबला नहीं हो पाएगा। लेकिन अगर कंपनी "फेस बनाम फेस" की भिड़ंत करवाने जा रही है तो भी स्टाइल्स इसमें कमाल का काम करेंगे।