एक ऐसा मैच जो कई लोगों का ड्रीम मैच है, जल्द ही मनी इन द बैंक में होने वाला है, ये मैच एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना। एजे स्टाइल्स इस वक़्त हील की भूमिका में काफी अच्छे भी दिख रहे हैं। WWE पूरी स्टोरी को काफी सही तरीके से पेश किया है। लेकिन WWE फैंस इस बात से काफी नाराज़ रहे हैं की पिछली कुछ पे पर व्यू फाइट्स में एजे स्टाइल्स के साथ WWE ने अच्छा नहीं किया है। वो दो बार रोमन रेन्स से साफ-साफ हार गए, जो इतने बड़े स्टार के साथ ये सही ना होने जैसा है। ऐसा कहा जा रहा है की इस लड़ाई में एजे स्टाइल्स की किसी बाहरी आदमी की मदद से जीत हो सकती है। अभी इस बात का पता नहीं चला है की ये स्टार कौन होगा, पर इतना साफ हो गया है की ये एक बड़ा स्टार ही होगा। जॉन सीना की सीधे हार होना काफी मुश्किल है। अगर ये सच हुआ तो निश्चित ही एजे के लिए इस मुक़ाबले में WWE काफी बड़े प्लैन्स सोच रही है। कहा जा रहा है की आने वाले समय में एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना की दुश्मनी स्मैकडाउन में मेन होगी।