एजे स्टाइल्स ने डॉल्फ जिंगलर और बैरन कॉर्बिन को साल की आखिरी स्मैकडाउन में हारा कर अपने खिताब को बरकरार रखा। स्टाइल्स ने कुल 107 दिनों तक टाइटल को अपने पास रखा और अब ये आंकाड़ा बड़कर 138 दिनों तक हो जाएगा, क्योंकि अब जॉन सीना तीसरी बार एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ेंगे। दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच रॉयल रंबल में होगा।
स्मैकडाउन में हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में हमने देखा कि ब्रैरन ने डॉल्फ को एंड ऑफ डेस मारा, तभी एजे ने फिनोमिनल फॉरआर्म मारी और डॉल्फ को पिन कर मैच जीता। ट्रिपल थ्रैथ मैच इस साल का WWE का आखिरी बाउट था। हालांकि कॉर्बिन का रिंग में रहना एक तरह से चोटिल एजे स्टाइल्स को सहारा देने जैसा था, स्टाइल्स को TLC पे-पर-व्यू के दौरान चोट लगी थी।
दोनों का मुकाबला रॉयल रंबल में होने वाला है जिसके लिए अभी से मंच तैयार कर दिया गया है। वहीं दोनों की दुश्मनी को कंपनी रैसलमेनिया तक भी ले जा सकती है। खैर, रॉयल रंबल के लिए अभी तक कुछ मैचों को ऐलान हो चुका है, तो कुछ लगभग तय है जैसे गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर। शार्लेट और बैली का विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है। द मिज और डीन एम्ब्रोज का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला, साशा बैंक्स और नाया जैक्स के बीच मैच। वहीं अंडरटेकर की वापसी की उम्मीद भी है। हालांकि अब सीना और स्टाइल्स का चैंपियनशिप मैच तय हो गया है।