Royal Rumble में एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना के WWE चैंपियनशिप मैच को खत्म करने के 5 तरीके

aj29-1485676495-800

इस साल के रॉयल रम्बल की सबसे चर्चित मैच है एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच होनेवाली तीसरी सिंगल मैच। ये पहला मौका होगा जब सीना और स्टाइल्स के बीच हो रहे मुकाबले में खिताब दांव पर लगी होगी। सीना के 16 वें खिताबी जीत को ध्यान में रखते हुए इसकी अहमियत बढ़ जाती है। इस मैच का बिल्ड अप कमाल का था। दोनों स्टार्स ने एक दूसरे की जमकर बुराई की और हमे उनका ये रूप देखने नहीं मिला था। WWE द्वारा स्टाइल्स का कद छोटा करने कप लेकर स्टाइल्स खफा हैं, खासकर रॉयल रम्बल के पोस्टर में। वहीं सीना ने भी स्टाइल्स और उनके खिताब के प्रति झुंझलाहट दिखाई थी। इसके अलावा हमे उनके हील रूप की भी झलक देखने मिली। चाहे यहां पर किसी भी रैसलर की जीत हो, दोनों मिलकर पे पर व्यू पर चार चांद लगा देंगे। जैसा उन्होंने समरस्लैम पर किया था। जैसे जैसे मैच का समय नज़दीक आ रहा है हम इसके 5 संभावित नतीजों पर चर्चा करते हैं: #5: स्टाइल्स की साफ़ जीत रॉयल रम्बल पर एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच हो रहे इस मैच में, स्टाइल्स को WWE यूनिवर्स के सामने अपने आप को साबित करना है। पिछले कुछ हफ़्तों में सीना ने स्टाइल्स को कोई सम्मान नहीं दिया। सीना ने यहां तक कहा कि स्टाइल्स का स्तर उनसे नीचे है। इसमें वो भी जोड़िए जहां सीना ने स्टाइल्स को "डैट गाए फ्रॉम एटलांटा" कहा था। ब्रैंड के विभाजन के बाद से स्टाइल्स ने स्मैकडाउन लाइव को आगे बढ़ाया है और अगर WWE यहां पर समझदार होगी तो जीत स्टाइल्स के हाथों में देगी। सीना को उनके 16 वें खिताब जीतने के लिए और इंतज़ार करना पड़ सकता है। इससे रैसलमेनिया की ओर बढ़ते हुए स्टाइल्स का कद बढ़ जाएगा। #4: सीना स्टाइल्स के खिलाफ साफ़ जीत दर्ज करे के उन्हें "दफना" देंगे cena-1485676662-800 मैंने हेडलाइन में दफनाने शब्द का इस्तेमाल किया, लेकिन ये मेरे शब्द नहीं थे। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स से हुए भिड़ंत के दौरान सीना ने इन शब्दों का इस्तेमाल किया था। लेकिन सीना के साफ़ जीत से समस्या ये है कि हफ़्तों तक उन्होंने स्टाइल्स के बारे में जो बुराई की थी वो सब सच साबित होगी और स्टाइल्स चम्पू नज़र आएंगे। इसके पहले भी सीना ने स्टाइल्स पर उनका स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगाया था। लेकिन फिर सीना को भी उनका 16 वां खिताब जीतना है और रैसलमेनिया का सीजन नज़दीक आते देख, हम कह सकते हैं कि वो जल्द ही होगा। इसके बाद सीना ऑर्लैंडो की ओर बढ़ेंगे। #3: एंडरसन और गैलोज़ की मदद से एजे स्टाइल्स की जीत aj31-1485676263-800 एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच पहले भिड़ंत हुई थी तब दोनों का मुक़ाबला शानदार रहा था। उस मैच में स्टाइल्स की ओर एंडरसन और गैलोज़ ने दखल दिया जिसकी वजह से सीना की हार हुई। गैलोज़ और एंडरसन भी अल्मोडोम में रॉयल रम्बल के लिए मौजूद होंगे। ऐसे स्टाइल्स अपने इन भाईयों से मदद मांग सकते हैं। लेकिन फिर इस तरह की चाल की एक बुरी बात है। ये एक बड़े ख़िताबी मैच को फीका बना देगा। जैसे हमने पहले भी देखा है। #2: समोआ जो का दखल joe4-1485676461-800 दिन ब दिन समोआ जो का रॉयल रम्बल के माध्यम से मुख्य रोस्टर में डेब्यू की संभावना बढ़ते जा रही है। वहीं बैकस्टेज अफवाहें है कि सामोआ जो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होंगे। इसलिए क्या सामोआ जो, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच होनेवाले मैच में दखल दे सकते हैं? ज़रा सोचिए सामोआ जो मैच में दखल देकर स्टाइल्स और सीना दोनों पर हमला कर देते हैं और ख़िताब को उठाकर हवा में लहराते हैं। इससे वो स्मैकडाउन लाइव के मुख्य इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगे और हो सकता है उन्हर फरवरी में होनेवाले एलिमिनेशन चैम्बर का हिस्सा होने का मौका मिले। #1: जॉन सीना हील टर्न होते हुए 16 वां ख़िताब जीते cena14-1485676148-800 ढेर सारे दर्शक सीना के हील टर्न का इंतज़ार कर रहे हैं, खासकर रुथलेस्स अग्रेशन एरा से। दिसंबर के आखरी हफ्ते से सीना अपना हील रूप दिखा रहे थे। ऐसा ही कुछ उन्होंने आखरी स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर किया। हर बार स्टाइल्स के किक ऑफ़ और सीना नाराज़ होकर हील टर्न कर सकते हैं। ऐसे में वो ख़िताब जीत लेंगे। वैसे ये डबल टर्न होगा। वहीं सीना के हील टर्न से WWE को आनेवाले रैसलमेनिया सीजन में बहुत फायदा होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications