Ad
दिन ब दिन समोआ जो का रॉयल रम्बल के माध्यम से मुख्य रोस्टर में डेब्यू की संभावना बढ़ते जा रही है। वहीं बैकस्टेज अफवाहें है कि सामोआ जो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होंगे। इसलिए क्या सामोआ जो, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच होनेवाले मैच में दखल दे सकते हैं? ज़रा सोचिए सामोआ जो मैच में दखल देकर स्टाइल्स और सीना दोनों पर हमला कर देते हैं और ख़िताब को उठाकर हवा में लहराते हैं। इससे वो स्मैकडाउन लाइव के मुख्य इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगे और हो सकता है उन्हर फरवरी में होनेवाले एलिमिनेशन चैम्बर का हिस्सा होने का मौका मिले।
Edited by Staff Editor