रैंडी ऑर्टन इस वक़्त WWE में सबसे बड़े स्टार्स में एक हैं, उनका किसी भी कहानी में होना ही उसे हिट करने के लिए काफी है। समरस्लैम में उनकी ब्रॉक लैसनर के साथ हुई दुश्मनी कई लोगों को अच्छी लगी। वो इतने बड़े स्टार हैं की सभी उनसे लड़ना चाहते हैं, अब पता चल रहा है की WWE चैम्पियन एजे स्टाइल्स चाहते हैं की वो आने वाले समय में वाइपर से लड़ें। एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होने कहा की उन्हे रैंडी से लड़ना है। उन्होने कहा;"मैं रैंडी ऑर्टन के साथ रिंग में नहीं रहा हूँ। हम दोनों ही स्माइकडाउन लाइव में हैं, इसलिए कभी ना कभी ऐसा होना ही है। "मेरे हिसाब से ये काफी बड़ा मुक़ाबला होगा, और इसमें लोग काफी एंजॉय भी करेंगे। लोग भी मेरे कई स्टार्स के साथ मैच चाहते हैं और सबको पता है की ये मैच होंगे ही। मैं भी इन सब मैच में होना पसंद करूंगा।" जब से एजे स्टाइल्स WWE में आए हैं तब से उन्होने खुद को हर जगह साबित किया है। जॉन सीना को वो लगातार दो बार हरा चुके हैं, वहीं अब वो काफी कड़ी मेहनत के बाद WWE चैम्पियन हैं। सभी फैंस को अब ये देखना है की WWE इस कहानी को कब सच करती है। वैसे अभी रैंडी की दुश्मनी ब्रे वायट के साथ चल रही है, और अभी तक इस दुश्मनी में ज़्यादा बड़े मैच नहीं हुए है, जब तक इस कहानी का कोई अंत नहीं होता तब तक शायद रैंडी का एजे से मुक़ाबला करना थोड़ा मुश्किल ही है।