WrestlingInc..com के मुकाबित एजे स्टाइल्स ने हाल ही में एक्सप्रेस स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अब वो किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ना चाहते है। एजे की कई सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ाई देखी गई है। लेकिन अब स्टाइल्स के निशाने पर कौन है इसका उन्होंने खुलासा किया। स्टाइल्स के मुताबिक- " अभी काफी सुपरस्टार्स बचे हैं जिनके खिलाफ मुझे लड़ना है। कुछ रॉ के रैसलर हैं कुछ स्मैकडाउन के लेकिन अभी में रैंडी ऑर्टन से लड़ना चाहता हूं। " एजे स्टाइल्स ने प्रोफेशनल रैसलिंग में डेब्यू 1998 में किया था जबकि रैंडी ऑर्टन ने उसके दो साल बाद यानी साल 2000 में रैसलिंग में कदम रखा। लंबे करियर के साथ इन दोनों का मुकाबला आज तक नहीं हुआ जिसकी वजह सभी के सामने है। इतना ही नहीं स्टाइल्स और रैंडी कभी टैग मैच में भी एक साथ दिखाई नहीं दिए है। हालांकि सर्वाइवर सीरीज के दौरान टीम स्मैकडाउन में दोनों एक साथ थे जब उनका सामना टीम रॉ से हुआ था। अब दोनों जब स्मैकडाउन लाइव में है तो इनका फिउड किसी भी पल देखा जा सकता है। ये तब ज्यादा रोमांचक होगा जब ऑर्टर रैसलमेनिया में खिताब को जीत लेंगे और स्टाइल्स अपने WWE करियर में दूसरी बार टाइटल हासिल करने के लिए रैंडी को चैलेंज करेंगे। अभी रैसलमेनिया को होने में कुछ 6 हफ्तों का वक्त बचा है और तब-तक स्टाइल्स उनसे लड़ाना नहीं चाहेंगे। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन ने ग्रैंड स्टेज पर ब्रे वायट से लड़ने के लिए मना कर दिया जो मौका उन्होंने रॉयल रंबल को जीत कर मिला था। 2016 की रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स मे अपना डेब्यू किया था। स्टाइल्स ने प्रोफेशनल रैसलिंग में कई यादगार मैच दिए है, वहीं रैंडी और स्टाइल्स का मैच भी उस लिस्ट का हिस्सा बन सकता है।