इटली के मिलान में हुए WWE के लाइव इवेंट के दौरान WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपने सर्वाइवर सीरीज़ के प्रतिद्वंदी ब्रॉक लैसनर को एक कड़ा संदेश दिया। WWE सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन के चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना रॉ के चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ चैंपियन vs चैंपियन मैच में होगा। एजे स्टाइल्स ने पहले फैंस को संदेश देते हुए कहा कि यूरोपीय दौरान फिनोमिनल था क्योंकि इस दौरान उन्होंने WWE चैंपियनशिप दोबारा हासिल कर ली है। इसके बाद एझे स्टाइल्स ने ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाले मैच को लेकर अपनी बात रखी। @ajstylesp1 gives the #WWEUniverse an update since winning the #WWEChampionship, and has a message for #BrockLesnar. #WWEMilan #2Sweet A post shared by WWE (@wwe) on Nov 10, 2017 at 3:06pm PST एजे स्टाइल्स ने अपने फैंस को बताया कि वो कैसे सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर को मात देंगे। एजे स्टाइल्स ने कहा, "WWE चैंपियन बनने के बाद सर्वाइवर सीरीज में मेरा मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। काफी सारे लोग सोच रहे होंगे कि एजे स्टाइल्स किस तरह से लैसनर को हराएंगे क्योंकि ब्रॉक एक बीस्ट हैं। मैं ब्रॉक लैसनर को हराकर इस कहानी का ही अंत कर दूंगा। आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते जिंदर महल को स्मैकडाउन में हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। एजे स्टाइल्स WWE इतिहास के पहले रैसलर बने, जिन्होंने अमेरिकी महाद्वीप के बाहर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। पिछले कुछ समय से एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच झड़प देखने को मिल रही थी। जिंदर महल को हराने से पहले स्टाइल्स उनके साथी सिंह ब्रदर्स को अलग-अलग सिंगल्स मैचों में हरा चुके थे। अब जिंदर महल की जगह एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के चैंपियन हैं। ऐसे में 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) सर्वाइर सीरीज़ में एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। एजे दुनिया के सबसे बेहतरीन रैसलरों में शामिल हैं, ऐसे में इस मैच की तरफ दुनिया भर के फैंस की नजर होगी।