WWE में आमतौर पर हैंडीकैप मैचों का आयोजन रॉ या स्मैकडाउन पर किया जाता है। कभी-कभी पीपीवी पर भी हैंडीकैप मैचों को कराया जाता है, लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी चैंपियनशिप के लिए पीपीवी में हैंडीकैप मैच हो और वो भी WWE चैंपियनशिप के लिए। WWE स्मैकडाउन लाइव पर तो ऐसा ही हुआ। रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू के दौरान एजे स्टाइल्स अपनी WWE चैंपियनशिप एक नहीं बल्कि 2 दुश्मनों केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE में फिलहाल कोई स्टोरी सबसे मजेदार और अलग है तो वो स्मैकडाउन पर देखने को मिल रही है। इस स्टोरी में एजे स्टाइल्स, डैनियल ब्रायन, शेन मैकमैहन, केविन ओवंस और सैमी जेन शामिल हैं। साल के पहले WWE पीपीवी रॉयल रम्बल में कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपने दुश्मनों केविन ओवंस और सैमी जेन को मैच से पहले धमकी दी और कहा कि वो चाहे कितने भी सुपरस्टार्स उनके खिलाफ टाइटल मैच लड़ने आ जाएं, वो सबको मिलकर मारेंगे। Representing @WWE as THE Champion is not something I take lightly. I fight for that position, I earn it every week. So any man or two men or three or four who want to take it away will get the beating they deserve. Get ready for Sunday, it’s going to be #Phenomenal. #RoyalRumble — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) January 25, 2018 (WWE चैंपियन बनकर कंपनी को रिप्रेजेंट करना एक ऐसी चीज़ है, जिसे मैं गंभीरता से लेता हूं। अपने खिताब के लिए मैं हर हफ्ते लड़ता हूं।भले ही 1, 2 या 3 और 4 जितने भी रैसलर इस खिताब को मुझसे छीनने की कोशिश करेंगे। उनकी बहुत बुरी तरह से पिटाई करूंगा। रॉयल रम्बल के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि वो फिनोमिनल होने जा रहा है) इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स को केविन ओवंस और सैमी जेन दोनों से मैच लड़ने पड़े। पहले स्टाइल्स ने केविन को हराया और उसके बाद उन्हें सैमी जेन के खिलाफ जीत हासिल की।