Money in the Bank में हुए ऐतिहासिक लास्ट मैन स्टेनडिंग मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराने के महज एक दिन बाद, WWE.com ने यह ऐलान किया कि एजे स्टाइल्स उनके आगामी वीडियो गेम WWE 2K19 के कवर सुपरस्टार होंगे।
सोमवार सुबह को हुई 2K प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टाइल्स ने शिरकत की, जहां उन्होंने इस साल के कवर एथलीट के रूप में चुने जाने पर आभार और उत्साह व्यक्त किया। इस विषय पर बात करते हुए स्टाइल्स ने कहा:
"एक कट्टर गेमर और अपने व्यवसाय एवं निजी जीवन में 'नेवर से नेवर' के मंत्र को मानने के नाते WWE 2K 19 के कवर सुपरस्टार के रूप में चुना जाना, मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं हैं"
जब स्टाइल्स ने कहा कि एक कट्टर गेमर हैं, तो वह फेंक नहीं रहे थे। उन्होंने जेवियर वुड्स के यूट्यूब शो अप अप डाउन डाउन पर कई बार देखे गए हैं। स्टाइल्स से पहले स्टोन कॉल्ड स्टीव आॅस्टिन, द रॉक, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे WWE सुपरस्टार्स और लेजैंड्स 2K सीरीज के कवर एथलीट रह चुके हैं।
लेकिन स्टाइल्स इस कवर पर दिखने वाले पहले ऐसे रैसलर है जिन्होंने WWE में अपनी पहचान नहीं बनाई। इंम्पैकट रैसलिंग में अपने 11 साल के रन के दौरान, स्टाइल्स ने 5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता हुआ था। कवर स्टार के ऐलान के साथ-साथ, स्टाइल्स ने मिलियन डॉलर चेलैंज की भी घोषणा की। इस मिलियन डॉलर चेलैंज में हिस्सा लेने के लिए , नीचे दिए गए मानदंडों को पुरा करना होगा।
लेखक- जेरेमी बेनेट , अनुवादक - संजय दत्ता