प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड (PWI) ने साल 2017 के रैसलर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए एजे स्टाइल्स को चुना है। लगातार दूसरे साल एजे स्टाइल्स को रैसलर ऑफ द ईयर चुना गया है। द फिनोमिनल एजे स्टाइल्स ने अपने छोटे से WWE करियर में ढेर सारी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड ने साल 2017 के अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट जारी की है। इसमें रैसलर ऑफ द ईयर, सबसे ज्यादा अच्छा सुधार करने वाले रैसलर, सबसे पॉपुलर जैसे कैटेगरी भी शामिल है। साल 2016 में भी एजे स्टाइल्स को रैसलर ऑफ द ईयर चुना गया था। इस जीत के साथ ही स्टाइल्स कई दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्हें लगातार 2 साल तक ये अवॉर्ड जीता। डस्टी रोड्स, रिक फ्लेयर, स्टीव ऑस्टिन, जॉन सीना और सीएम पंक ये कारनामा पहले ही कर चुके हैं। एजे स्टाइल्स को कुल 38 प्रतिशत वोट मिले जबकि IWGP हैवीवेट चैंपियन काजूचिका ओकाडा को 21 प्रतिशत और IWGP यूएस हैवीवेट चैंपियन कैनी ओमेगा को 11 प्रतिशत और पूर्व रिंग ऑफ ऑनर चैंपियन कोडी रोड्स को 9 प्रतिशत वोट नसीब हुए। बाकी के बचे हुए वोट लिस्ट में शामिल दूसरे रैसलरों को मिले। PWI की साल 2017 के विजेताओं की पूरी लिस्ट: इंस्पिरेशनल रैसलर- क्रिस्टोफर डैनियल्स सबसे ज्यादा सुधार करने वाले रैसलर- जिंदर महल यादगार वापसी- द हार्डीज़ बेस्ट फीमेल रैसलर- असुका साल की सबसे शानदार दुश्मनी- काज़ूचिका ओकाडा vs कैनी ओमेगा रैसलर जिसे सबसे ज्यादा नफरत मिली- जिंदर महल सबसे पॉपुलर रैसलर- एजे स्टाइल्स सबसे अच्छी टैग टीम- यंग बक्स मैच ऑफ द ईयर- कैनी ओमेगा vs काज़ूचिका ओकाडा आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स ने WWE में साल 2016 के रॉयल रम्बल में डैब्यू किया था। रॉयल रम्बल मैच में वो तीसरे नंबर पर आए और फैंस ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। डैब्यू के बाद एजे स्टाइल्स की पहली दुश्मनी क्रिस जैरिको के साथ रही। दोनों के बीच रैसलमेनिया 32 में मैच हुआ, जहां जैरिको की जीत हुई। उसके बाद एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़, जॉन सीना, जिंदर महल जैसे सुपरस्टार्स से लड़ चुके हैं।