WWE समरस्लैम में यूएस चैंपियनशिप के लिए एक शानदार और रोमांचक मुकाबला हुआ। जिस मैच का इंतजार समरस्लैम कर रहा था उससे कई ज्यादा हाई वोल्टेज मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए हुआ । इस मैच में ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस का सामना किया। #USChampion @AJStylesOrg is firing on all cylinders, but @FightOwensFight WANTS that #USTitle! #SummerSlam @DiGiornoPizza #CrispyPanPizza pic.twitter.com/G5SRZVA5uO — WWE (@WWE) August 21, 2017 मैच में जैसे ही दोनों सुपरस्टार्स की एंट्री हुई तो बेल से पहले दोनों सुपरस्टार्स लड़ने लगे। रेफरी की बदौलत सुपरस्टार्स को अलग किया गया। शुरुआत में एजे स्टाइल्स ने पकड़ बनाई थी लेकिन फिर केविन ओवंस ने मैच में वापसी की। इस मैच में जिसकी उम्मीद थी वहीं हुआ, स्पेशल गेस्ट रेफरी बने शेन को कई बार रिंग में मार पड़ी, पहले एजे स्टाइल्स टॉप रोप से कुदने वाले थे तब ओवंस ने शेन को रिंग पर धक्का दिया, फिर जब स्टाइल्स समरस्लॉट मार रहे थे तब ओवंस ने शेन को अपनी तरफ खींच लिया। एक बार तो धक्का लगने से शेन मैकमैहन रिंग के बाहर गिर गए थे, उस वक्त ओवंस ने टैप आउट कर दिया था लेकिन रेफरी रिंग में नहीं थे। वहीं ओवंस ने अपना दांव मारके कवर भी किया और रेफरी ने तीन भी गिन दिया लेकिन बाद में शेन ने देखा कि स्टाइल्स का पैर रिंग पर था, वहीं कुछ ही देर बाद चैंपियन एजे स्टाइल्स ने ओवंस को कवर कर मैच को जीत लिया और बादशाहत को कामयाब रखा। Not so fast, @FightOwensFight!@shanemcmahon says it's a 2-COUNT! #SummerSlam #USTitle pic.twitter.com/HyOCbYyWIi — WWE Universe (@WWEUniverse) August 21, 2017 एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को MSG में हुए लाइव इवेंट में यूएस चैंपियनशिप मैच में हरा दिया था। जिसके बाद बैटलग्राउंड पीपीवी में हुए रीमैच में केविन ओवंस ने अपने खिताब को हासिल किया। वहीं स्मैकडाउन में यूएस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच रखा गया जिसको एजे ने जीत लिया। हालांकि उस वक्त ओवंस ने आरोप लगाए थे कि रेफरी ने चीटिंग की थी जिसको देखते हुए समरस्लैम में ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजन ने शेन मैकमैहन को स्पेशल गेस्ट रेफरी रखा दिया। खैर, एजे स्टाइल्स ने फिर से यूएस टाइटल को जीत लिया है लेकिन आने वाली स्मैकडाउन में ओवंस का रिएक्शन देखने लायक होगा।