WWE के पूर्व चैंपियन और हाल ही के मेन रोस्टर के बड़े सुपरस्टार एजे स्टाइल्स मे लाइव इवेंट में वो कर दिखाया जिसका अंदाजा किसी को नहीं था। दरअसल, MSG में हुए लाइव इवेंट में केविन ओवंस को एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप मैच में हराकार खिताब पर कब्जा किया। इस जीत के साथ एजे स्टाइल्स अब न्यू फेस ऑफ अमेरिका बन गए हैं। लाइव इवेंट में काफी कम देखने को मिलता है जब चैंपियनशिप में WWE बदलाव करता हो। एजे स्टाइल्स के लिए ये जीत काफी अहम है क्योंकि इससे पहले भी वो इस टाइटल के लिए लड़ रहे थे लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। बैकलैश पीपीवी में भी एजे का सामना ओवंस से हुआ था लेकिन मैच को स्टाइल्स जीत नहीं पाए थे। हालांकि लाइव इवेंट की जीत के बाद एजे स्टाइल्स काफी खुश दिखे।
"मैं इस खिताब को जीत कर काफी खुश हूं, अब मैं न्यू फेस ऑफ अमेरिका हूं। स्मैकडाउन लैंड ऑफ अपोर्चुनिटी है जैसा की सभी को पता है। काफी सुपरस्टार्स ऐसे मौकों को गंवा बैठते हैं लेकिन मैंने नहीं किया ऐसा। अगर केविन ओवंस रीमैच मांगते है तो मैं तैयार हूं, लेकिन वैसे ही करना पसंद करुंगा जैसे उन्होंने बैटल रॉयल मैच करवा के नंबर वन कंटेंडर मैच करवाया था। अब एजे स्टाइल्स के पास एक WWE का खास खिताब है। " एजे स्टाइल्स ने पहली बार WWE में यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता है, एजे स्टाइल्स ने साल 2016 की रॉयल रंबल में WWE में एंट्री की थी। स्टाइल्स ने उसके बाद जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा साथ ही चैंपियन भी बन गए। इसके बाद स्टाइल्स ने WWE में काफी नाम कमया और उन्हें रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। एक तरीके से स्टाइल्स ब्लू ब्रांड को अपना घर मानते हैं। अब एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराकर यूएय चैंपियनशिप का टाइटल जीत लिया है, ऐसे में देखना होगा कि किस तरह केविन ओवंस अपने टाइटल को वापस हासिल करने के लिए रीमैच की डिमांड करते हैं।