रैसलमेनिया 34 से पहले होने वाले NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस शो को प्रमोट करने के लिए ट्रिपल एच एक इंटरव्यू देते हुए नजर आए। इंटरव्यू के दौरान द सेरेब्रल एसासिन से WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स की चोट को लेकर सवाल किया गया। एजे स्टाइल्स के रैसलमेनिया 34 में हिस्सा न ले पाने की स्थिति में उन्होंने कंपनी के प्लान B और प्लान C के बारे में भी बात की। द गेम ने बताया कि कंपनी एजे स्टाइल्स को लेकर पूरी तरह से मेहनत करने में जुटी है। Catch Newz को दिए इंटरव्यू के दौरान द गेम ने बताया कि WWE के डॉक्टर एजे स्टाइल्स को चोट से उबारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा एजे स्टाइल्स भी काफी अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। द किंग ऑफ किंग्स ट्रिपल एच ने कहा, "एजे स्टाइल्स एक शानदार परफॉर्मर हैं। द फिनोमिनल वन जैसे सुपरस्टार को रिप्लेस करना बहुत ही कठिन काम है। उनको रिप्लेस नहीं किया जा सकता, लेकिन हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे। ट्रिपल एच द्वारा कही गई बातों को आप नीचे दी गई इस वीडियो में सुन सकते हैं:
माना जा रहा है कि एजे स्टाइल्स को पिछले हफ्ते चोट लगी थी। एजे स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर रूसेव के खिलाफ मैच लड़ा था। स्टाइल्स का नाम लाइव इवेंट्स से भी हटा दिया गया है और फिलहाल उनकी चोट को लेकर कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है। एक मीडिया कॉल के दौरान एजे स्टाइल्स ने कहा था कि वो रैसलमेनिया 34 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच जरूर लड़ेंगे और किसी को चिंता करने की जरूत नहीं हैं। हालांकि जिस तरह से ट्रिपल एच ने बयान दिया है, उसके बाद स्टाइल्स की स्थिति को लेकर चिंतित होना थोड़ा लाज़मी है। स्टाइल्स और नाकामुरा की टक्कर किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है, ऐसे में फैंस स्टाइल्स के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद कर रहे होंगे।