"मेरा 2022 खत्म हो गया है"- 16 बार के चैंपियन ने WWE Raw में फेमस महिला रेसलर के खिलाफ हार के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

Pankaj
 WWE सुपरस्टार की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
WWE सुपरस्टार की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

Akira Tozawa: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अकीरा टोज़ावा (Akira Tozawa) के लिए अच्छा नहीं रहा। इंटरजेंडर मैच में उन्हें रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने हरा दिया। अकीरा इसके बाद निराश नज़र आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

दरअसल इस हफ्ते रेड ब्रांड में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द जजमेंट डे के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ था। इस बार जजमेंट डे को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद रिप्ली ने अकीरा को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने मैच के लिए भी चुनौती दे दी।

दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। आपको बता दें WWE रिंग में 21 महीने बाद इंटरजेंडर मैच फैंस को देखने को मिला। रिप्ली ने शुरूआत से अकीरा के ऊपर अटैक करना शुरू कर दिया था। रिप्ली ने यहां भी अपनी ताकत का नमूना पेश किया। रिप्ली के सामने टोज़ावा ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

WWE सुपरस्टार अकीरा टोज़ावा ने Raw में हार के बाद दिया बड़ा बयान

खैर पूर्व चैंपियन अकीरा ने ट्विटर पर हैप्पी हॉलीडे की फैंस को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मैच के साथ उनका साल 2022 खत्म हो गया।

अकीरा के लिए वैसे ये साल कुछ खास नहीं रहा। किसी बड़ी स्टोरीलाइन में वो नज़र नहीं आए। WWE टीवी पर भी उन्हें फाइट करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। 24/7 टाइटल की होड़ में वो लगातार बने रहे थे। 16 बार उन्होंने ये चैंपियनशिप हासिल भी की। अब देखना होगा कि अगला साल उनके लिए कैसा रहेगा। WWE ने जरूर उनके लिए कुछ खास प्लान तैयार किया होगा।

फैंस चाहते हैं कि अकीरा को अब मिड कार्ड में बड़ा पुश दिया जाना चाहिए। यूएस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उन्हें मौका मिलना चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर अकीरा के फ्यूचर के लिए ये अच्छी बात रहेगी। अगले साल की शुरूआत अब अकीरा कैसे करेंगे ये देखने वाली बात होगी। इस बार रिप्ली के खिलाफ हार के बाद वो बहुत ही निराश दिखे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now