समीर सिंह (फिल्म- ब्रदर्स)
सिंह ब्रदर्स ने WWE में जिंदर महल के साथ रहते हुए अलग पहचान बना ली है। इससे पहले सिंह ब्रदर्स के समीर सिंह बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ साल 2015 में आई "ब्रदर्स" फिल्म में काम कर चुके हैं।
इस फिल्म में उनका रोल एक स्ट्रीट फाइटर के रुप में था। जिसमें अक्षय कुमार उनसे लड़ते हैं और टैप आउट करने पर मजूबर करते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं समीर सिंह और अक्षय कुमार की स्ट्रीट फाइट।
Edited by Staff Editor