नाथन जॉन्स (फिल्म- फ्लाइंग जट)
नाथन जॉन्स WWE और MMA का हिस्सा रहे चुके हैं। साल 2002 से 2003 तक जॉन्स ने WWE में कई मैच लड़े। जॉन्स ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू साल 2016 की टाइगर श्रौफ और जैकलीन फर्नांडिस की फ्लाइंग जट फिम्ल से किया। इस फिल्म में नाथन जॉन्स से "राका " का किरदार निभाया था जो फ्लाइंग जट के खिलाफ था। इसके अलावा जॉन्स ने हॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ तमिल फिल्म में भी काम किया है।
Edited by Staff Editor