जॉन सीना ने टू़डे शो में 27 मार्च को शिरकत की थी जिसमें उन्होंने रैसलमेनिया के लिए अल रोकर को अपने मैच के लिए निमंत्रण दिया जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया। PWIndiser के मुताबिक रोकर, जॉन सीना-निकी बेला बनाम द मिज- मरीस के मिक्स टैग टीम मैच के स्पेशल गेस्ट अनाउंसर होंगे ।
साल 2015 से सीना NBC शो में गेस्ट को-होस्ट के रूप में काम कर रहे हैं। जिसके बाद से उन्होंने कई शो में गेस्ट होस्टिंग की थी। अल रोकर साल 1990 के से टूडे शो के साथ जुड़े हुए है। टूडे शो के बाद सीना अब शनिवार नाइट लाइव के सथ ESPY अवॉर्ड्स का हिस्सा होंगे। सीना के अल रोकर के साथ अच्छे रिश्तें हैं जिसके कारण सीना ने उन्हें रैसलमेनिया में बुलाया। रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना-निकी बेला बनाम द मिज-मरिस का मिक्स टैग टीम मैच होने वाला है। दरअसल मिज को सीना से हमेशा से परेशानी रहती थी , इससे पहले भी रैसलमेनिया में मिज का मैच सीना के खिलाफ हो चुका है, जिसमें सीना की जीत हुई थी। इस बार की रैसलमेनिया से पहले दुश्मनी फिर देखने को मिली लेकिन इस बार विमेंस ने भी इस जंग में हिस्सा लेना का फैसला किया। स्मैकडाउन में निकी का फिउड नटालिया के साथ था लेकिन काउंड आउट मैच में मरीस ने निकी पर हमला कर दिया जिसके कारण निकी को हार का सामना करना पड़ा। स्मैकडाउन लाइव में इन चोरों का सैगमेंट देखने को मिलता है। स्मैकडाउन लाइव के हर एपिसोड में सीना -निकी की जोड़ी हावी दिखी है। खैर, जॉन सीना ने अपने मैच के लिए अल रोकर को बुलाया है, लेकिन सवाल ये सामने आता है कि आखिरी सीना ने इन्हें सिर्फ बतौर रिंग आनाउंसर के लिए बुलाया है या इसके पीछे कोई और वजह है। देखना दिलचस्प होगा कि फैंस को इस मिक्स टैग टीम मैच में किस तरह का नतीजा देखने को मिलता है।