एरिक बिशौफ ने अपने पो़डकास्ट रैसलिंग रीकेप में पूर्व WWE सुपरस्टार एल स्नो को बुलाया जहां उन्होंने उनके WWE में पुराने दिनों की बात की। स्नो ने अपने शुरुआती दौर के बारे में बताया साथ ही अंडरटेकर के बारे में बात करते हुए कहा कि कंपनी उनके लिए पहले क्या चाहती थी। सबसे पहले उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद किया कि उन्हें उतना प्यार मिला जिसके कारण वो अपना वक्त रैंसलिंग को दे पाए। स्नो ने ये भी माना का कि प्रोफेशनल रैसलिंग सबसे परेशानी वाला खेल है, लेकिन आप इसका मजा भी लेते है। पोडकास्ट में बताया स्नो ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया। स्नो ने बताया कि पहले किस तरह से स्टोरीलाइन होती थी। उन्होंने अपनी और अंडरटेकर की स्टोरीलाइन बयां करते हुए , डेड मैन को शानदार रैसलर बताया। स्नो का कहना है कि अंडरटेकर के साथ काम करना काफी मजेदार रहा क्योंकि वो अपने किरदार को बखूबी निभाना जानत थे। स्नो ने कहा कि अंडरटेकर का गीमीक शानदार था , साथ ही वो कंपनी के लिए दमदार रहा।
स्नो ने बताया कि उनका किरदार विंस मैकमैहन द्वारा डिजाइन किया गया था। उन्होंने बताया कि उनको अपने गीमीक को निभाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने किरदार में मास्क पहनना था , लेकिन जब उनका डेब्यू हुआ तो उन्हें मास्क के बाहर कुछ ठीक से नहीं दिख पा रहा था। वहीं अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि उसका सिर-पैर दोनों ही नहीं था। स्नो ने खुलासा किया कि , उन्हें कभी-कभी लगता था कि कंपनी ने बेफिजूल में रखा है जिससे वो निराश होते थे। लेकिन कई मौकों पर उन्होंने महसूस किया ये करोबार ऐसा ही है और कभी नहीं बदलने वाला।