एल्बर्टो डैल रियो ने WWE पर गंभीर आरोप लगाए

WWE फैंस के बीच एल्बर्टो डैल रियो के नाम से जाने-जाने वाले एल्बर्टो एल पैटरन हाल ही में पैरीस्कोप पर नजर आए और उन्होंने WWE में होने वाले नस्लीय व्यवहार को लेकर अपनी राय दी और बताया कि TNA इम्पैक्ट रैसलिंग में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता। एल्बर्टो एल पैटरन ने बताया कि इम्पैक्ट रैसलिंग के शानदार शो है और इसमें कई देशों के रैसलर हैं, जिनके साथ नस्ल को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाता, जबकि WWE के साथ ऐसा नहीं है। एल्बर्टो काफी लंबे समय से WWE को लेकर भला-बुरा कह रहे हैं और उन्होंने WWE पर नस्ल के आधार पर अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। एल्बर्टो ज्यादातर ट्रिपल एच के बारे में भी गलत बोलते हुए नजर आते हैं, जबकि पेज अभी फिलहाल WWE का हिस्सा हैं। डैल रियो और पेज WWE पर टिप्पणी देने से बाज नहीं आते। एल्बर्टो डैल रियो ने हाल ही में पैरीस्कोप चलाना सीखा है। उन्होंने और पेज ने न्यूयॉर्क की गलियों में चलते हुए WWE और ट्रिपल एच को लेकर भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया था। लेकिन इस बार डैल रियो ने अपनी कंपनी की तारीफ की, जिसमें वो काम कर रहे हैं। डैल रियो और पेज एक दूसरे से जल्द ही शादी कऱने वाले हैं। पेज फिलहाल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और चोटों से जूझ रही हैं। उनको लेकर अफवाहें हैं कि वो समरस्मैल के दौरान वापसी कर सकती हैं। पेज के मंगेतर डैल रियो के इस तरह के कमेंट से उनके WWE करियर पर असर पड़ सकता है। पेज अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट से छुटकारा पाना चाहती हैं, लेकिन WWE फिलहाल ऐसा करने के पक्ष में नहीं दिख रही। पिछले साल जब से दोनों स्टार्स के रिलेशनशिप की खबरें आई, तब से WWE इस बात से खुश नहीं थी। दोनों ही स्टार्स को पिछले साल वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के आरोप में 1-1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। पेज अब तक कुल 2 बार 1-1 महीने के लिए सस्पेंड हो चुकी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications