27 मार्च के दिन में अल्बर्टो डैल रियो ने पेज के साथ अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पिक्चर अपलोड की। इस पिक्चर में जो कैप्शन था, उससे कई मजेदार जानकारी सामने आई है। सबसे पहले ये बात सामने आई की इस बुधवार को पेज और रियो की शादी होगी, लेकिन इसमें ये भी है कि WWE से परेशान हो गए है। वो ये शादी कर रहे है। पेज और डैल रियो पिछले साल मई 2016 में एक दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद वो पूरे साल साथ नहीं रहे, लेकिन इनके रिलेशनशिप के बारे में हमेशा कुछ ना कुछ खबर आते रहती थी।
हम सभी को ये तो पता था कि ये दोनों जल्द ही शादी करेंगे। लेकिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कुछ दिन बाद ही करेंगे ये काफी चौंकाने वाली बात है। इस पोस्ट में रियो ने WWE से परेशान होने का भी इशारा किया है। दो दिन के बाद इन दोनों की शादी की फोटो भी आ जाएंगी। जो की एक न्यूज फिर बन जाएगी। क्योंकि काफी दिनों से इन दोनों के रिश्तों के बारे में फैंस काफी चर्चा करते आए है। अब शादी तो इन दोनों के बीच हो जाएगी। और उम्मीद है कि इसके बाद WWE पेज को किसी बड़े अवतार में रिंग में वापसी कराने वाला है। क्योंकि आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद भी WWE ने इस बारे में कुछ नहीं बोला।