" WWE कभी भी कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करता"

The Roman Show में हिस्सा लेते हुए पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डैल रियो ने इम्पैक्ट रैसलिंग की जमकर तारीफ की और इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि WWE कभी भी कुछ अलग नहीं सोचती। डैल रियो ने इसके अलावा पैंटागन जूनियर की खूब प्रशंसा की, जिसको उन्होंने लैटिनो प्रोफेशनल रैसलिंग की सत्ता सौपी और उन्हें शानदार इंसान बताया। अल्बर्टो डैल रियो, जिनका असली नाम जोस रोड्रीगेज हैं, वो WWE में 2009 से लेकर 2014 तक और 2015 से लेकर पिछले साल कंपनी को छोड़ने तक रहे। 40 साल के मैक्सिकन स्टार मौजूदा समय में इम्पैक्ट रैसलिंग में अल्बर्टो डैल पैट्रन के नाम से लड़ते हैं। अल्बर्टो डैल रियो ने इम्पैक्ट रैसलिंग की काफी तारीफ की और उन्होंने यह बात भी कही कि वो अगले महीने स्लैमीवर्सरी के 15वें एडिशन में अपने पिता डॉस कैरस के साथ परफॉर्म करेंगे। "हमने इस बारे में पिछले महीने बात की थी और मेरे लिए इम्पैक्ट रैसलिंग एक बेहतरीन कंपनी हैं, क्योंकि यह फैंस के लिए सोचती है और उनके लिए बेहतर प्रोडक्ट लेकर आती है।" WWE की क्रिएटिव टीम पर निशाना साधते हुए, डैल रियो ने कहा, " WWE एक ऐसी कंपनी है, जो कभी भी कुछ अलग नहीं सोचती, तो दूसरी तरफ इम्पैक्ट रैसलिंग है, जोकि नए मालिक और टैलंट के साथ मिलकर कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। वो लैटिनो फैंस को अपने साथ जोड़ना चाहती है।" इसके बाद पूर्व सुपरस्टार ने बताया कैसे लैटिनो रैसलिंग की टॉर्च एडी गुरेरो से रे मिस्टीरियो पर आई, फिर मिस्टीरियो से उनके ऊपर और अब वो इसे पैंटागन जूनियर को सौंप रहे हैं। अल्बर्टो डैल रियो एका अल्बर्टो डैल रियो ने इस खेल से अगले दो साल में रिटायर होने का मन बनाया हुआ है। वो इस समय GFW ग्लोबल चैंपियन हैं और फैंस उन्हें इम्पैक्ट रैसलिंग में देख सकते हैं। अल्बर्टो इस खेल के लैजेंड हैं और उन्हें कभी भी ज्यादा रेट नहीं किया गया, लेकिन उनका काम शानदार रहा है। अभी उनका WWE के साथ विवाद चल रहा है, जोकि शायद खत्म ही ना हो।