एल्बर्टो डैल रियो WWE के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक हैं। पिछले साल WWE छोड़ने और वापिस आने के बाद एल्बर्टो डैल रियो का सफर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने WWE में काफी सारे खिताब अपने नाम किए हैं। ऐसी अफवाहें सामने आई थी कि एल्बर्टो डैल रियो ने ट्रिपल एच के साथ दिक्कत की वजह से WWE छोड़ी दी। डैल रियो ने wwe में वापसी कर जॉन सीना को हराकर यूएस टाइटल अपने नाम किया था। उसके बाद से डैल रियो ने कुछ खास नहीं किया है और ऐसा ही रहा तो वो धीरे-धीरे अप्रासंगिक हो जाएंगे. अभी भी कुछ ऐसा सुनने को मिल रहा है कि डैल रियो को बैकस्टेज कुछ परेशानी है। ऐसी भी अटकलें आई है कि ट्रिपल एच डैल रियो की रिंग क्वालिटी से प्रभावित हैं, लेकिन वो उनपर एक इंसान के तौर पर भरोसा नहीं करते। WWE में ट्रिपल एच को एल्बर्टो डैल रियो के साथ दिक्कत रही है। जिसकी वजह से ही डैल रियो आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कंपनी में दोबारा वापिस आने पर उन्हें मेन इवेंट पुश के लिए प्रोमिस किया गया था। अफवाह के मुताबिक ट्रिपल एच ने विंस को ऐसा करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि डैल रियो अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। डैल रियो काफी बड़े सुपरस्टार है। उनको दूसरी जगह काम मिलने में दिक्कत नहीं होगी। लेकिन WWE भी नहीं चाहती कि डैल रियो कंपनी छोड़कर जाएं। ऐसी अटकलें लग रही है कि WWE लूचा अंडरग्राउंड ने मलिसा सैंटोस को डैल रियो की पर्सनल अनाउंसर के तौर पर लाकर उनके किरदार में नयापन ला सकती है।