WWE में अपनी स्टार्स की छंटनी का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। हमने आपको पहले बताया था कि WWE कुछ और स्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि इसमें रैसलर्स शामिल होंगे या दूसरे काम करने वाले लोग। पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डैल रियो अपनी बुकिंग से खुश नहीं हैं और वो अक्टूबर में अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी से खुद को रिलीज करने के लिए कह सकते हैं। केजसाइडसीट्स और डेली रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक डैल रियो की WWE के साथ दूसरी टर्म जल्द ही खत्म हो सकती है। अल्बर्टो डैल रियो ने हाल ही में कहा था कि वो जब तक WWE चैंपियनशिप नहीं जीत जाते तब तक कंपनी छोडकर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा था कि 4-5 साल तक रैसलिंग करेंगे। कंपनी के एक कर्मचारी पर नस्लीय टिप्पणी करने के बाद हुए विवाद को लेकर डैल रियो ने 2014 में कंपनी छोड़ दी थी। डैल रियो ने पिछले साल हैल इन ए सैल में वापसी की औऱ जॉन सीना को हराकर यूएस चैंपियन बने।