WWE छोड़कर जाने वाले हैं अल्बर्टो डैल रियो

अल्बर्टो डैल रियो WWE की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह 30 दिनों के लिए सस्पेंड हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि अब वो WWE हमेशा के लिए छोड़कर जा सकते हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के मौजूदा एपिसोड के मुताबिक डैल रियो हमेशा के लिए एक बार फिर कंपनी छोड़कर जा सकते हैं। उन्होंने सस्पेंशन के बाद वाले इवेंट्स से अपना नाम वापिस ले लिया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ऱैसलिंग इंक ने भी खबर की पुष्ठि करते हुए कहा कि डैल रियो अब WWE में काम करने के मूड में नहीं है। उन्होंने अपने वकीलों को भी कह दिया है कि वो दो महीने पहले ही अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करेंगे। जब डैल रियो शुरुआत में WWE में आए थे तो स्मैकडाउन रोस्टर के सबसे बड़े हील बन गए थे। क्रिश्चियन और रे मिस्टीरियो जैसे स्टार्स के बाद फाइट ने उनके कद को और ज्यादा बढ़ा दिया था। 2011 में डैल रियो ने 40 रैसलरों वाला रॉयल रम्बल जीता था। 2011 रैसलमेनिया में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच को ऐज से हार गए। अगले महीने फिर वो एक्सट्रीम रूल्स में क्रिश्चियन के खिलाफ हारे। हालांकि डैल रियो मनी इन द बैंक मैच जीतने में कामयाब रहे, जिसके बाद उन्होंने अपना ब्रीफकेस कैश इन कर चैंपियनशिप अपने नाम किया। कुछ टाइटल जीतने के बाद भी उनका दबदबा पहले की तरह नहीं रहा। वो एक खऱाब बेबीफेस बनकर रह गए। जिसकी वजह से मैक्सिको के इस रैसलर को मिडकार्ड में डाल दिया गया। एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने की वजह से डैल रियो को 2014 में कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। 1 साल से ज्यादा तक WWE से बाहर रहने के बाद वो पिछले साल हैल इन ए सैल में जॉन सीना के विरोधी बनकर आए। उन्होंने जॉन सीना को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि अच्छी वापसी के बाद वो फिर कहीं खो से गए। WWE ने उन्हें मैनेजर जैब कोल्टर से अलग कर दिया। उनके सामने अपने दम पर मुकाम हासिल करने की चुनौती थी। बाद में डैल रियो को लीग ऑफ नेशंस का सदस्य बना दिया गया, ये टैग टीम अपने आप को साबित करने में नाकाम रही। थोड़े समय पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि डैल रियो WWE में खुश नहीं है। डैल रियो फिर से कंपनी छोड़कर जा रहे हैं, ऐसे में शायद ही वो फिर से WWE में कभी नजर आएं।