रायबैक द्वारा भारत को लेकर किए गए भद्दे कमेंट्स पर डैल रियो ने अपनी बात रखी

पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो एल पैट्रन ने रायबैक द्वारा भारत और भारत की रैसलिंग मार्केट को लेकर किए गए भद्दे कमेंट्स पर अपनी बात रखी। एक इंटरव्यू के दौरान डैल रियो ने द बिग गाए पर निशाना साधा। आपको बता दें कि पिछले महीने रायबैक ने भारत को लेकर कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि WWE वहां अपनी मार्केट का विस्तार क्यों करना चाहती है। रायबैक ने बोला था, "भारत में लोगों के पास पैसा नहीं है, फिर भी ना जानें क्यों WWE वहां अपने पैर पसारना चाहती है। मैं भारत में गया हूं और जानता हूं कि वहां लोगों के पास पैसे नहीं है। जिन लोगों के पास पैसे हैं भी, वो नकली फाइट देखना पसंद नहीं करेंगे"। भारत के बारे में रायबैक ने कहा, "मैं भारत गया हूं और वो अजीबोगरीब जगह है। भारत काफी ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और वहां के हालात बुरे हैं। डैल रियो इम्पैक्ट रैसलिंग की टेपिंग्स के लिए मुंबई में आए हुए थे। रायबैक के कमेंट्स पर बोलते हुए डैल रियो का कहना था, "भारत प्रो रैसलिंग के लिए एक अच्छी जगह है, यहां के लोगों में रैसलिंग के प्रति काफी प्यार है। मैं दूसरी बार भारत आया हू्ं और लोगों का उत्साह महसूस कर सकता हूं। मैं मैक्सिको का रहने वाला हूं, वहां लोगों के पास ज्यादा पैसा नहीं है लेकिन उनके पास जितना पैसा है वो लोग उसी को खर्च कर अपना मनोरंजन करते हैं।" "मैं भारत और मैक्सिको की तुलना कर सकता हूं। भले ही हमारे देशों के पास अमेरिका, जर्मनी, स्पेन जैसे देशों की तरह ज्यादा पैसा ना हो, लेकिन हम हर दिन मेहनत कर पैसा कमाते हैं। इम्पैक्ट रैसलिंग के लिए भारत बहुत बड़ी मार्केट है। फैंस हमें यहां परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं।" डैल रियो इम्पैक्ट रैसलिंग में अल्बर्टो एल पैट्रन के नाम से लड़ रहे हैं और वो फिलहाल GFW ग्लोबल चैंपियन हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now