अल्बर्टो एल पैट्रन का इंटरव्यू हाल में ईएसपीएन ने लिया और उसमें उनके रिटायरमेंट से लेकर, फ्लॉयड मेवैदर और कॉनर मैकग्रेगर के बीच होने मैच में उनके ख्याल और इसके अलावा किस सुपरस्टार के खिलाफ वो अपने आखिरी मैच लड़ना चाहते हैं यह टॉपिक मुख्य रहें। अल्बर्टो एल पैट्रन ने WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू अल्बर्टो डैल रियो के नाम से 2010 में किया था और उसके बाद कंपनी को छोड़कर इंडिपेंडेंट सर्केट में जाने से पहले उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की। एल पैट्रन ने WWE में 2015 में वापसी की, लेकिन उन्हें 2016 में कंपनी के साथ विवाद के कारण WWE को हमेशा के लिए छोड़ना पड़ा। उसके बाद उन्होंने एक बार फिर इंडिपेंडेंट सर्केट में जाकर काम किया और 2017 में उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ करार कर लिया। एल पैट्रन ने ईएसपीएन को बताया कि वो और बॉबी लैशले और ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलर्स इसलिए भी सफल हुए क्योंकि उन्हें MMA और प्रोफेशनल रैसलिंग दोनों का ही अच्छा अनुभव हैं। एल पैट्रन ने कहा, "मैं बिजनेस को अच्छे से समझता और वो सिर्फ पैसों के लिए ही। हालांकि मेरे हिसाब से वो दोनों ही एक अच्छा मैच नहीं दे पाएंगे।" एल पैट्रन ने इसके बाद कहा कि वो प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट इम्पैक्ट रैसलिंग से ही लेना चाहूँगा, क्योंकि वो यहां काफी खुश हैं। एल पैट्रन के मुताबिक उन्हें WWEसे ज्यादा अच्छा ऑफर इम्पैक्ट रैसलिंग में मिला। इम्पैक्ट रैसलिंग से जुड़ने के बाद से ही एल पैट्रन ने कंपनी और अपने साथी रैसलर्स की सिर्फ तारीफ़ ही की हैं। उनके आखिरी मैच के बारे में पूछे जाने के बॉस उन्होंने कहा कि वो WWE हॉल ऑफ़ फेमर रे मिस्टीरियो के साथ लड़ना चाहते हैं। मिस्टीरियो के खिलाफ ही एल पैट्रन ने अपना पहला मैच लड़ा था। ऐसा होना मुश्किल नहीं है, क्योंकि एल पैट्रन ने पहले भी इस बात से मना नहीं किया कि वो इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ काम नहीं करना चाहते। एल पैट्रन और बॉबी लैशले दोनों ही GFW और इम्पैक्ट चैंपियनशिप के लिए इस रविवार आमने सामने होंगे।