पूर्व WWE चैंपियन, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और इम्पैक्ट रैसलिंग चैंपियन अल्बर्टो डैल रियो ने स्पैनिश न्यूज को अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने ट्रिपल एच से मांफी मांगी और उम्मीद जताई है कि 2019 से पहले WWE उन्हें बुला लेगा। अल्बर्टो ने 2016 में WWE छोड़ दी थी। कई बुरी परिस्थितियों की वजह से उन्हें ये करना पड़ा था। उन्होंने कई इंटरव्यू में कंपनी और ट्रिपल एच के बारे में बुरा कहा। इम्पैक्ट रैसलिंग में भी वो ट्रिपल एच के बारे में गलत कहते हुए नजर आए थे। उनकी एक्स गर्लफ्रैंड पेज के रिश्तों पर भी उन्होंने इस बिजनेस के ऊपर आरोप लगाए। अल्बर्टो का कॉन्ट्रैक्ट भी इम्पैक्ट रैसलिंग में जल्द खत्म होने वाला हैं। वो काफी अच्छे पैसों के साथ यहां पर जुड़े हुए हैं। 2019 तक वो इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ काम करेंगे। कई बड़े सुपरस्टार्स ने इस महीने कंपनी को छोड़ दिया हैं। क्योंकि इनके कॉन्ट्रैक्ट से काफी पैसा काट लिया गया था। ऐसा ही शायद अल्बर्टो के साथ हो सकता हैं। इंटरव्यू के दौरान अल्बर्टो ने कहा है कि,"मैं ट्रिपल एच के साथ जो भी विवाद हुआ उसके लिए मांफी मांगता हूं। मैंने अपने एक्स पार्टनर के साथ हुए रिश्तों के लिए भी उनसे मांफी मांगता हूं। कई लोगों ने इस रिलेशन को खत्म करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था लेकिन मैं इन सबके लिए मांफी मांगता हूं। मैं WWE में वापस आना चाहता हूं। फुल टाइमर के तौर पर नहीं लेकिन कभी कभी स्पेशल तौर पर रैसलिंग करना चाहता हूं। रिटायरमेंट से पहले मैं वहां कुछ नया करना चाहता हूं। 2019 में मेरा रिटायरमेंट होगा उससे पहले मैं कुछ अच्छा करना चाहता हूं। सभी से हाथ मिलाना चाहता हूं जिस कारण सब अच्छा हो जाए।" अल्बर्टो इस समय इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ बने रहेंगे। हालांकि उनकी अभी WWE में वापसी के लिए कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अगर वो रिश्ते सही करते है तो फिर हम जल्द ही उन्हें WWE में देख पाएंगे।