WWE से निकाले गए फेमस सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान, दूसरे रेसलर्स की तरह करियर में कभी नहीं करेंगे ये चीज

WWE
WWE

WWE ने हाल ही में एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) को रिलीज कर दिया था। रेसलिंग वर्ल्ड में ब्लैक अपने कैरेक्टर के लिए काफी प्रसिद्ध है। ब्लैक को हमेशा क्रिएटिव फ्रीडम भी रहती है और इसका अच्छा फायदा वो हमेशा उठाते नजर आए। ब्लैक ने हाल ही में खुलासा किया कि वो एक प्रोफेशनल रेसलर के रूप में क्या नहीं करेंगे। ब्लैक ने ये बात अपने ट्विच स्ट्रीम पर फैंस को बताई। ब्लैक ने यहां अपने रिंग गियर को लेकर फैंस के सवालों के जवाब भी दिए।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस का चौंकाने वाला बयान, WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन मोक्सली हुए लंबे समय के लिए बाहर

पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने दिया बड़ा बयान

पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक हमेशा Marvel-inspired रिंग गियर का प्रयोग करते हैं। जॉनी गर्गानो और सैथ रॉलिंस भी कॉमिक से रिलेटेड रिंग गियर के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। एक फैन ने ब्लैक से मार्वल और कॉमिक बुक रिंग गियर को लेकर सवाल पूछा था। इस पर ब्लैक ने अपने विचार प्रकट किए। ब्लैक ने कहा,

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत 21 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell मैच में जीत मिली है

मैं कभी मार्वल गियर नहीं चाहता था। ये मैं नहीं हूं। मैं ये चीज कभी नहीं करना चाहता था। लोग इस चीज के बारे में हमेशा कई तरह के बयान देते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ये लोग बढ़ा-चढ़ाकर बयान देेते हैं। ऐसा मैं बिल्कुल नहीं हूं। कई लोग इस चीज को करते हैं। अगर लोग चाहेंगे कि वो ये देखना चाहते हैं तो फिर ये अच्छा है। मेरे हिसाब से ये काफी ज्यादा होता है। मुझे ऐसा भी लगता है कि ये चीज मुझे बिल्कुल फिट नहीं होती। आप जानते हैं अगर कभी भी जल्दबाजी में इसके साथ आता हूं तो मुझे काफी अजीब लगता है।

ये भी पढ़ें:2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गया

WWE ने हाल ही में कई बड़े दिग्गजों को कंपनी से निकाल दिया और इस लिस्ट में ब्लैक का नाम भी शामिल था। कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि विंस मैकमैहन को ब्लैक का रेसलिंग स्टाइल पंसद नहीं था। शायद इस वजह से ही ब्लैक को कंपनी से निकाल दिया गया।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links