WWE में जॉन सीना वो सुपरस्टार हैं जिनको पहचान की जरुरत नहीं है, अपने लंबे करियर में सीना ने बड़े से बड़े सुपरस्टार को पटका है, तो जाहिर है कि दुश्मन भी काफी बनाए होंगे। ऐसे में उनके पुराने दुश्मन ने सीना को धमकी दी है। फिलहाल, अगले महीने जॉन सीना रिंग में वापसी करने वाले हैं.WWE के पूर्व सुपरस्टार एलेक्स राइली ने एक बार फिर से अपने दुश्मन और 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना पर हल्ला बोल दिया है। करीब एक साल पहले जीम रॉस के पोडकास्ट में एलेक्स ने सीना को लेकर कुछ बातें कहीं थी लेकिन अपने करियर में सीना का क्या रोल रहा था इसको उन्होंने खुलकर नहीं बताया था। अब एलेक्सा ने जॉन सीना पर बार एक बार फिर से निशाना साधा है और उन्हें धमकी दी है कि वो सीना से सब कुछ छीन लेंगे। इसके अलावा उन्होंने रे मिस्टीरियो और दिग्गज हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर को भी धमकी दी है। साल 2007 में एलेक्स राइली ने WWE में अपने करियर का आगाज किया, जिसक बाद कंपनी ने उन्हें फ्लॉरिडा चैंपियनशिप के लिए भेजा जहां उन्होंने चैंपियनशिप जीती। 2013 के बीच में राइली ने कमेंट्री का मन बनाया और NXT के साथ WWE के कई शो में कमेंट्री की। राइली ने साल 2015 में रैसलिंग में फिर वापसी की तो साल 2016 में उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया। हालांकि एलेक्सा राइली भी जॉन सीना के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं, वो भी सीना की तरह हॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब इंस्टाग्राम पर एलेक्सा ने साफ किया है कि वो जॉन सीना के लिए आ रहे हैं, जिसके बाद उनसे वो सब छीन लेंगे। View this post on Instagram SEE ME COMING!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! U CAN #RICFLAIRDR.I.P. @johncena #Revelation 6:9 @krisjamesedwardkiley #JesusChrist A post shared by KUBBY (@kileyjrwwe) on Nov 23, 2018 at 10:59pm PST View this post on Instagram I AM NOT COMING BACK @johncena I AM COMING FOR EVERYTHING YOU HAVE AND HOLD DEAR 2 YOU SEE ME NOW!!!! #RicFlairdR.I.P. Revelation 6:9 @krisjamesedwardkiley #JesusChrist A post shared by KUBBY (@kileyjrwwe) on Nov 23, 2018 at 11:33pm PST(मैं वापस नहीं आ रहा हूं, जॉन सीना मैं सब कुछ छीनने के लिए आ रहा हूं तुमने हासिल किया है। इस बार तुम मुझे देखोगे)रिपोर्ट्स के अनुसार एलेक्सा भले ही सीना को धमकी देदे लेकिन वो फिलहाल WWE में वापस नहीं आने वाले हैं। एलेक्स राइली अपने दूसरे कामों में व्यस्त हैं और उनकी वापसी संभव नहीं है। आपको बता दें कि साल 2007 में जब एलेक्सा ने WWE में कदम रखा तो सीना का करियर उस वक्त चरम पर पहुंच रहा था। कंपनी और फैंस सीना को पसंद करते थे इसलिए सीना को लगातार पुश दिया जा रहा था। इसी कारण से कई सुपरस्टार्स को पुश नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। इस लिस्ट में एलेक्स का नाम भी शामिल है और वो मानते हैं कि सीना के पुश के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया , इस बात से लेकर एलेक्स राइली सुपरस्टार जॉन सीना से नाराज है। WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।