Cageside Seats, की रिपोर्ट के मुताबिक शेक अप से पहले कुछ नाम की घोषणा कर दी गई जो एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में जाने वाले हैं। इसमें सबसे आगे शार्लेट और एलेक्सा ब्लिस का नाम सामने आया है । शार्लेट को शेक अप में स्मैकडाउन में भेजा जा सकता है जबकि एलेक्सा ब्लिस को रॉ में डाला जा सकता है। पिछले साल WWE ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने दोनों ब्रांड रॉ और स्मैकडाउन को अलग कर दिया था। दोनों ब्रांड ने अपनी चैंपियनशिप बनाई अपनी स्टोरीलाइन बनाई अपने फिउड दिखाए, हालांकि दोनों ब्रांड सर्वाइवर सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ लड़े थे। शार्लेट और एलेक्सा ब्लिस ने दोनों ने ही अपने-अपने ब्रांड में चैंपियनशिप के साथ-साथ बड़ा कद भी हासिल किया। एलेक्सा ब्लिस को नेओमी के हाथों अपना खिताबा गंवाना पड़ा, जबकि शार्लेट को विमेंस चैंपियनशिप मैच में बेली ने मात दी। शेक अप की पूरी तस्वीर अभी तक साफ नहीं है, लेकिन जितनी भी अफवाहें सामने आ रही है उसे फैंस लगभग सच मान रहे हैं। WWE की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियली ऐलान नहीं हुआ है। रैसलमेनिया 33 की अगली रॉ में विंस मैकमैहन ने कदम रखा था। विंस ने सभी दर्शकों का धन्यवाद दिया और फैंस के लिए और भी रोमांचक बनाने के लिए शेक अप यानी ड्राफ्ट का ऐलान कर दिया। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार विंस अभी तक तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस सुपरस्टार को किस ब्रांड में जाना चाहिए, विंस का दिमाग हर वक्त बदल रहा है। खैर, मंडे नाइट रॉ में दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स के साथ ड्राफ्ट किया जाना है, नाम कुछ सामने है लेकिन कुछ तस्वीर धुंधली है। हालांकि ब्रांड बदलने के लिए एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस और सैमी जेन जैसे नाम सामने आए हैं। देखना फैंस के लिए काफी रोमांचक होगा कि क्या शार्लेट और एलेक्सा ब्लिस का ब्रांड बदलता है या नहीं, या फिर कुछ और ट्विस्ट मंडे नाइट रॉ में देखने को मिलेंगे।