WWE Raw में इस हफ्ते मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल मचा, जिसमें एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और ओस्का (Asuka) के रूप में 2 दिग्गज रेसलर्स की बड़ी चैंपियनशिप जीत देखने को मिली। कंपनी अब 2022 के अंतिम सत्र में प्रवेश कर चुकी है और क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से पूर्व इस टाइटल चेंज ने सबको चौंका दिया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Congratulations to Asuka & Alexa Bliss on becoming the NEW #WWE Women's Tag Team Champions!#WWERaw@AlexaBliss_WWE | @WWEAsuka9728Congratulations to Asuka & Alexa Bliss on becoming the NEW #WWE Women's Tag Team Champions!#WWERaw@AlexaBliss_WWE | @WWEAsuka https://t.co/QCLOtzKNBfRaw के एक बैकस्टेज सैगमेंट में एलेक्सा ब्लिस और ओस्का ने डैमेज कंट्रोल को WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया। कुछ समय बाद इस मैच को मेन इवेंट के लिए ऑफिशियल कर दिया गया। ब्लिस और ओस्का के साथ रिंगसाइड पर बियांका ब्लेयर, वहीं हील टीम को बेली का साथ मिल रहा था।मैच के दौरान बेली ने अपनी साथियों की मदद करने की कोशिश की, लेकिन तभी ब्लेयर ने उनपर अटैक कर दिया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ, जिसमें बेली ज्यादा ताकतवर साबित हुईं।मैच का अंत तब हुआ जब ओस्का ने इयो स्काई के मूनसॉल्ट को काउंटर करते हुए ब्लिस को टैग दिया, जिन्होंने अपना फिनिशर लगाकर पिन के जरिए अपनी टीम को जीत दिलाई। ये भी चौंकाने वाली बात रही कि ब्लिस ने पिछले 888 दिनों से कोई चैंपियनशिप नहीं जीती थी।#)एलेक्सा ब्लिस और ओस्का पहले भी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैंएलेक्सा ब्लिस और ओस्का को WWE की सफल सिंगल्स विमेंस सुपरस्टार्स में गिना जाता है, लेकिन वो कई बार दूसरे सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बन चुकी हैं। हालांकि Raw के हालिया एपिसोड में ब्लिस और ओस्का, एक टीम के रूप में पहली बार टैग टीम चैंपियन बनी हैं, लेकिन इससे पहले वो कई बार इन टाइटल्स को जीत चुकी हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your NEW #WWE Women's Tag Team Champions! #WWERaw @WWEAsuka | @AlexaBliss_WWE1913Your NEW #WWE Women's Tag Team Champions! #WWERaw @WWEAsuka | @AlexaBliss_WWE https://t.co/blyuVoTJcwब्लिस इससे पहले 2 बार निकी क्रॉस के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं। वहीं जापानी सुपरस्टार एक बार काइरी सेन और एक बार शार्लेट फ्लेयर के साथ टीम बनाकर इस चैंपियनशिप बेल्ट को जीत चुकी हैं। अब आने वाले महीनों में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि ब्लिस और ओस्का की स्टार पावर, विमेंस टैग टीम रोस्टर को एक बार फिर पुनर्जीवित कर पाती है या नहीं।WE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।