रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने हाल में TMZ sports से बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने रोंडा राउज़ी के द्वारा WWE के साथ साइन कर लेने पर अपने विचार व्यक्त किए। पिछले महीनों में ये बात कई बार कही गई है कि रोंडा राउज़ी जल्द ही WWE के साथ साइन कर सकती हैं। इसकी एक बानगी हमें उनके द्वारा WWE के कई शोज पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से मिली है। इसके साथ ही वो कई NXT हाउसशोज में भी आ चुकी हैं। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि उन्होंने हाल में WWE COO ट्रिपल एच के साथ डिनर किया। इसके उलट ट्रिपल एच इस बात पर चुप्पी ही बनाए हुए हैं, या यूं कहें कि वो इन सारी खबरों को डाउनप्ले कर रहे हैं कि रोंडा राउज़ी दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कम्पनी के साथ जुड़ने जा रही हैं। TMZ के साथ बातचीत के दौरान ब्लिस ने कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि पूर्व MMA फाइटर WWE का हिस्सा बनने वाली हैं। एलेक्सा ने कहा कि वो फाइट करने में विश्वास करती हैं और ये भी जानती हैं कि ये टाइटल उनका ही है, और इसे उनसे कोई भी नहीं छीन सकता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो रोंडा राउज़ी के साथ लड़ सकती हैं, तो उनका जवाब था कि इसके लिए उन्हें रिंग में रोंडा राउज़ी के साथ लड़ना पड़ेगा ताकि वो इसका नतीजा बता सकें। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस ने विमेंस रॉयल रंबल मैच के बारे में बात की और कहा कि ये ऐतिहासिक होगा। उन्होंने रोंडा राउज़ी को गुड़ लक की शुभकामनाएं दीं। एलेक्सा ब्लिस ने पिछले साल समरस्लैम पे-पर-व्यू पर साशा बैंक्स से ये टाइटल जीता था, और ऐसा लग रहा है कि वो वेल्स फार्गो सेन्टर में एक चैंपियन की तरह ही एंट्री करेंगी। ये उनकी दूसरी टाइटल रेन है। WWE ने अबतक 28 जनवरी पर ब्लिस के रोल के बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की हैं। वो या तो रॉयल रंबल पर महिला रैसलर्स वाले रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बन सकती हैं, या किसी उचित प्रतियोगी के विरुद्ध अपना टाइटल डिफेंड कर सकती हैं। लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला