Raw के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल, अगले हफ्ते WWE के मौजूदा चैंपियन को मिलेगा अपना अगला चैलेंजर

alexa bliss bayley raw womens number 1 contendership
अगले हफ्ते Raw विमेंस चैंपियन को मिलेगी अगली चैलेंजर

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत धमाकेदार साबित हुआ, जिसमें कई स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया। फैंस के मन में सवाल था कि आखिर रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर की अगली चैलेंजर कौन होगी। अभी ब्लेयर को चैलेंजर नहीं मिली है, लेकिन एक नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच की घोषणा जरूर हो गई है।

इसी इवेंट में बेली एक ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में जगह बना चुकी थीं। वहीं मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस vs निकी क्रॉस vs बैकी लिंच मैच हुआ, जिसकी विजेता को कंटेंडरशिप मैच में बेली से भिड़ने का मौका मिलने वाला था।

क्रॉस अपने अजीब से किरदार में नज़र आईं, जैसे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका हो। इस बीच ब्लिस और बैकी की तगड़ी झड़प देखने को मिली, लेकिन इस दौरान ब्लिस ने ब्रे वायट का सिस्टर एबिगेल मूव लगाकर सबको चौंकाया।

तीनों सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थीं, इसलिए उनकी कांटेदार टक्कर को क्राउड खूब इंजॉय कर रहा था। मैच के अंतिम क्षणों में द डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स डकोटा काई और इयो स्काई ने एंट्री लेकर बैकी लिंच को रिंग से बाहर खींचकर अटैक कर दिया। दूसरी ओर ब्लिस ने अपना फिनिशर लगाने के बाद निकी क्रॉस को पिन करते हुए जीत हासिल की।

अगले हफ्ते WWE Raw में होगा एलेक्सा ब्लिस vs बेली नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच

अब अगले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस और बेली WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में आमने-सामने होंगी। दोनों पहले भी चैंपियन रही हैं, उनका यही अनुभव इस मैच को दिलचस्प बना रहा होगा। वहीं मौजूदा चैंपियन बियांका ब्लेयर भी इस मैच पर करीब से नज़र बनाए रखेंगी क्योंकि इस मैच की विजेता उनकी अगली चैलेंजर होगी।

चूंकि अभी तक डकोटा काई और इयो स्काई, कई बार अपनी टीम की लीडर, बेली को जीत हासिल करने में मदद कर चुकी हैं। इसलिए अगले हफ्ते Raw में भी उनका इंटरफेरेंस देखने को मिल सकता है। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि बैकी अपना बदला लेने के लिए क्या करती हैं क्योंकि डैमेज कंट्रोल के अटैक के कारण ही वो नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में जगह बनाने से वंचित रह गई हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now