नेओमी ने इस साल की शुरूआत बेहद धमाकेदार तरीके से की। उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर में एलेक्सा ब्लिस को हराकर चैंपियनशिप जीती। लेकिन ये चैंपियनशिप उनके पास ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई।
एलिमिनेशन चैंबर में हुए इस मैच में नेओमी चोटिल हो गई थी। इसके बाद तकरीबन वो 1 महीने के लिए रिंग से बाहर हो गई है। एलेक्सा ब्लिस के साथ उनका रीमैच होना था, वो भी नहीं हो पाया।
आज हुए स्मैकडाउन लाइव में इसी वजह से डेनियल ओब्रायन ने उनसे टाइटल वापस लेने को कहा। इसके बाद उन्होंने चैंपियनशिप बैल्ट वापस कर दी। इस चैंपियनशिप बैल्ट में नेओमी का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद डेनियल ओब्रायन ने बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के बीच चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया। और इसके बाद इस मैच में एलेक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच को हराकर दूसरी बार ये चैंपियनशिप बैल्ट अपने नाम की।
लेकिन एलेक्सा ब्लिस के चैंपियन बनने के बाद WWE ने नेओमी की नाम की प्लेट्स को हटाकर एलेक्सा के नाम की प्लेट्स लगाई। जिसे आप नीचे वीडियों में देख सकते हैं।