हाल ही में हुई स्मैकडाउन लाइव में विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच के खिलाफ अपने टाइटल को बचा लिया था। वैसे ब्लिस को ये जीत एक गुप्त रेसलर के कारण मिली जो रिंग साइड पर आ गई थी, जिसने चैंपियनशिप मैच में बैकी को परेशना किया था। हालांकि वो लूचाडोरा के लिबाज में आई थी। उसी दिन मैच से पहले, WWE ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमे स्मैकडाउन के टाइटल पर उनके नाम का प्लेट लग रही थी। जिसमें ब्लिस ने कहा कि ये उनकी खुद की बेल्ट है। "मेरा नाम इस पर है, तो ये मेरी है। ये शानदार है क्योंकि मैं विमेंस चैंपियन हूं। इसपे मेरा नाम है , ये मेरे हाथों में इससे ज्यादा अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। "
ब्लिस और लिंच के मुकाबले के बारे में बात की जाए तो एलेक्सा का इस मैच को जीतना तय ही था , क्योंकि मैच से पहले उनके बेल्ट पर नाम लिखा जा रहा था तो जाहिर बात है कि वो जीतने ही वाली थी। इस मैच मे लूचाडारो ने आखिरी पलों में अपनी एंट्री दी और पूरे मैच को बदल दिया। हालांकि बैकी ने ब्लिस को अपने मूव डिस आर्मर में पकड़ लिया जबकि रैफरी ने उन्हें हटाने में मदद की, लेकिन एलेक्सा को देख कर लग रहा था कि उनकी एल्बो डिस्लोकेट हो गई है, लेकिन ब्लिस ने अपने शरीर का सही इस्तेमाल करते हुए खुद एल्बो को डिस्लोकेट किया था। जब तक रैफरी ब्लिस के हाथ को देख रहे थे, लूचाडोरा ने बैकी को टर्नबकल दिया और रिंग पोस्ट पर उनका सिर मारा, जिसके ब्लिस ने पिन फॉल के जरिए मैच जीता।