हाल ही में नैशविले में हुए WWE लाइव इवेंट के दौरान WWE विमेंस चैंपियन के साथ एक छोटा हादसा हुए बचा, जब वो नाया जैक्स के करीब एक चेयर पर खड़ी थीं। ब्लिस औऱ नाया जैक्स दोनों ने अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें रॉ विमेंस चैंपियन का चेयर के ऊपर से बैलंस बिगड़ गया था। उन्हें उस जगह से जैक्स ने बचाया था। फैंस उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं
"जैसे ही टीम रूड कूल लगने की कोशिश कर रही थीं, उसी वक्त मैं चेयर से गिर गईं। मैं जैक्स को थैंक्यू कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे गिरने नहीं दिया।" जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लिस इससे चोटिल नहीं हुई थीं। इन हादसे को दोनों ने ही काफी अच्छे तरीके से लिया और हंसकर इस मामले को खत्म किया। हालांकि ब्लिस, जैक्स और फॉक्स को साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स ने सिक्स विमेन टैग टीम मैच में हराया था। अब देखना होगा कि क्या टीम रूड अपना बदला आगे ले पाएंगी या नहीं?