हाल ही में नैशविले में हुए WWE लाइव इवेंट के दौरान WWE विमेंस चैंपियन के साथ एक छोटा हादसा हुए बचा, जब वो नाया जैक्स के करीब एक चेयर पर खड़ी थीं। ब्लिस औऱ नाया जैक्स दोनों ने अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें रॉ विमेंस चैंपियन का चेयर के ऊपर से बैलंस बिगड़ गया था। उन्हें उस जगह से जैक्स ने बचाया था। फैंस उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं When #TeamRude tryin to look cool ... & I fall off a chair ? thanks @niajaxwwe for catching me A post shared by Alexa_Bliss (@alexa_bliss_wwe_) on Nov 25, 2017 at 6:19pm PST रॉ की दो बड़ी विमेंस स्टार की रिंग के बाहर भी काफी गहरी दोस्ती है। इन दोनों काफी समय साथ में बिताते हैं और यह एक साथ ही अपने शो टोटल डीवाज को भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रमोट करते हैं। नैशविले में हुए लाइव इवेंट को हाइप करते हुए एलेक्सा, नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स ने एक साथ टीम रूड बनाई थी। रॉ की दो सुपरस्टार्स ने नैशविले के क्राउड को एड्रैस करने की कोशिश की, जहां ब्लिस ने जैक्स की हाइट को मैच करने के लिए वो चेयर पर खड़ी हो गईं। हालांकि वो तो अच्छा था कि जैक्स ने उन्हें बचा लिया और उसके बाद यह दोनों जोर से हंसने लगे। ब्लिस ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो शेयर की और कहा, "जैसे ही टीम रूड कूल लगने की कोशिश कर रही थीं, उसी वक्त मैं चेयर से गिर गईं। मैं जैक्स को थैंक्यू कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे गिरने नहीं दिया।" जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लिस इससे चोटिल नहीं हुई थीं। इन हादसे को दोनों ने ही काफी अच्छे तरीके से लिया और हंसकर इस मामले को खत्म किया। हालांकि ब्लिस, जैक्स और फॉक्स को साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स ने सिक्स विमेन टैग टीम मैच में हराया था। अब देखना होगा कि क्या टीम रूड अपना बदला आगे ले पाएंगी या नहीं?