एवोल्यूशन पीपीवी में अब लगभग 24 घंटों का वक्त बचा है लेकिन उससे पहले बड़े मैच में बदलाव हुआ है। एलेक्सा ब्लिस अब इस मैच का हिस्सा नहीं होंगी जबकि मिकी जेम्स के साथ अब एलिसा फॉक्स देंगी। अब दिग्गज लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का मैच जेम्स और फॉक्स के खिलाफ होने वाला है।आपको बता दें कि पहले एलेक्सा ब्लिस और ट्रिथ स्ट्रेटस के बीच सिंग्लस मैच होने वाला था लेकिन बाद एवोल्यूशन पीपीवी में मिकी जेम्स और लीटा को लाया गया और ये एक टैग मैच बना। कुछ हफ्ते पहले लाइव इवेंट के बाद एलेक्सा ब्लिस पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए थे क्योंकि ब्लिस को हाथ में चोट थी और वो रॉ में भी नहीं लड़ रही थीं। ब्लिस की जानाकरी अब WWE ने भी दे दी है।अब एलेक्सा ब्लिस की जगह एलिसा फॉक्स, मिकी जेम्स के साथ टीम बनाकर दिग्गज लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ एवोल्यूशन में लड़ने वाली हैं।At #WWEEvolution, @AlexaBliss_WWE will be unable to compete due to injury, so she will now be in the corner of @MickieJames and @AliciaFoxy as they take on @WWE Hall of Famers @trishstratuscom and @AmyDumas! https://t.co/hNFl97LVYS pic.twitter.com/4sArgWozWV— WWE (@WWE) October 26, 2018इस मैच में एलेक्सा ब्लिस रिंग साइड पर खड़ी होंगी। एलिसा फॉक्स ने सर्वाइवर 2017 में लास्ट पीपीवी में मैच लड़ा था, अब एक बार फिर से फॉक्स को पीपीवी में मौका दिया गया है। WWE ने इसी हफ्ते मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स को एक साथ दिखाया था और बैकस्टेज दुश्मनी के बीच बो दिए थे।इसके अलावा रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप पर दांव पर है साथ ही (में यंग क्लासिक टूर्नामेंट) का मैच होगा जबकि विमेंस की बैटल रॉयल भी देखने को मिलेगी। चलिए नजर डालते हैं एवोल्यूशन के मैच कार्ड पर-रोंडा राउजी़ vs निकी बैला (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)-बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)-ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा vs एलिसा फॉक्स, मिकी जेम्स-कायरी सेन vs शायना बैज़लर (NXT विमेंस चैंपियनशिप)-विमेंस बैटल रॉयल (जीतने वाली सुपरस्टार को विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा)-साशा बैंक्स, बेली, नटालिया vs द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन)-टोनी स्टॉर्म vs शिराई (मे यंग क्लासिक 2018 फाइनल)WWE एवोल्यूशन पीपीवी से जुड़ी सारे खबरें यहां पढ़ें