एलेक्सा ब्लिस ने फैंस द्वारा की जाने वाली आलोचनाओं से निपटने का तरीका बताया

WWE के पूर्व रिंग एनाउंसर लिलियन गार्सिया के पोडकास्ट 'Chasing Glory With Lillian Garcia' पर गेस्ट के रूप WWE Raw चैंपियन एलेक्सा ब्लिस आई थीं। इस दौरान उन दोनों मे काफी बातें हुईं और सबसे मेन टॉपिक जो उन्होंने डिस्कस किया वह था कि ब्लिस किस तरह खुद के WWE सुपरस्टार होने का प्रेशर और इसके साथ आने वाली क्रिटिसिज्म (आलोचना) को किस तरह हैंडल करती हैं। ब्लिस ने पहले यह बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र मे ही जानलेवा इटिंग डिसऑर्डर झेला है। बॉडीबिल्डिंग में आने के बाद और ऐसे कंप्टीशन मे भाग लेना जिसमें अर्नोल्ड क्लासिक खेलते थे, ने उन्हे इस बीमारी से बाहर निकलने मे काफी मदद की। पिछले 14 महीनो के भीतर ही 4 बार WWE चैंपियन बन चुकीं ब्लिस को इसी वजह से काफी स्पॉटलाइट मिली और एकदम से चर्चा मे आ गईं। उस प्रसिद्धि और ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुल मिलाकर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर रखने वाली ब्लिस को यह पता चला कि हर कोई उनका फैन नहीं है। लोग हर बार उनके पोस्ट पर सम्मानजनक बातों ही नही करते बल्कि लोग उनको क्रिटिसाइज भी करते हैं। 'इंस्टाग्राम पर मैं कोई भी चीज पोस्ट करती हूं तो लोग कुछ ना कुछ तो कहेंगे ही और मुझे यह पता है। ट्विटर पर कुछ भी किया तो कोई ना कोई उसे जज करने आ जाएगा। मै जो कुछ भी कहती हूं या जैसी भी दिखाई देती हूं मुझे सब समझ आता है'। जब ब्लिस से उन अपमानजनक कमेंटस के बारे मे पूछा गया तो उन्होने कहा कि वो ऐसे कमेंटस पढ़ती ही नहीं क्योंकि अगर वो यह सब पढ़ने लगीं तो उनका हेल्थ एक बार फिर खतरे मे पड़ सकता है। ब्लिस ने अपने पिछले मुकाबलो और इटिंग डिसऑर्डर के बारे मे एक्सप्लेन किया जो कि नीचे पढ़ा जा सकता है। 'मुझे यह चीज बिल्कुल अच्छे से पता है कि यदि मैं इन चीजों को पढ़ने लगी और कहीं दोबारा मैं अपने इटिंग डिसऑर्डर के चपेट मे आ गई तो मेरा शरीर ये सहन नही कर पाएगा। मुझे यह बात कई बार बताई गई है कि मेरा शरीर किस तरह इस पर रिएक्ट करता है तो मै एक बार और नही सहन कर पाउंगी'। ब्लिस को अगले 2 हफ्तों मे No Mercy मे शाशा बैंक्स, नाया जैक्स और एमा से फैटल 4 वे में WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबलों मे बहुत तगड़ी चुनौती मिलने वाली है। No Mercy 24 सितंबर से WWE नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा जो कि लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सेंटर मे खेला जाएगा।