Alexa Bliss:WWE Raw सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) कंपनी से दूर बिताए अपने समय को लेकर काफी खुश हैं। सितंबर 2021 में ब्लिस ने शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में चैंपियनशिप मैच गंवाया था और इसके बाद वह छह महीने तक टीवी पर नहीं दिखी थीं। हाल ही में ब्लिस ने एक इंटरव्यू के दौरान तमाम मुद्दों पर बातचीत की है। ब्लिस से इस दौरान WWE से दूर बिताए गए समय के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,"कई बार आपको दूर जाना होता है। Extreme Rules के बाद कंपनी से दूर जाने से ठीक पहले मेरे दिमाग में कई तरह के विचार आ रहे थे और इन सब चीजों के कारण मैं सो नहीं पा रही थी। मैं अपने काम में इतना फंस गई थी कि मुझे खुद को दूर ले जाना पड़ा। मेरे लिए दूर जाना सही निर्णय था और फिर इसके बाद मैंने अपनी शादी प्लान की और फ्रेश माइंड के साथ वापस आई।"ब्लिस का कहना है कि उनके जैसे इंसान के लिए समय-समय पर ब्रेक लेना जरूरी है क्योंकि वह अपने काम में काफी ज्यादा तल्लीन हो जाती हैं। उन्होंने कहा,"मुझे इसकी जरूरत है क्योंकि मैं काफी तल्लीन होने वाली इंसान हूं और खास तौर से जब कोई ऐसी चीज हो जिस पर मेरा हाथ लगा हो। मेरे लिए यह शानदार था। यह रिफ्रेश करने वाली चीज थी। मुझे इसकी जरूरत थी। WWE से बाहर छह महीने की जिंदगी बिताना शानदार था।"Ryan Satin@ryansatinEp. 68 - Alexa Bliss open.spotify.com/episode/5R2XvR…4410Ep. 68 - Alexa Bliss open.spotify.com/episode/5R2XvR…WWE से दूर रहने के समय रेसलिंग से भी दूर थीं एलेक्सा ब्लिसRyan Satin@ryansatin.@AlexaBliss_WWE talks in-depth about crafting the “Dark Alexa” character and what her inspirations were on the latest #OutOfCharacter. : youtu.be/-hUmnyN4nWU934140.@AlexaBliss_WWE talks in-depth about crafting the “Dark Alexa” character and what her inspirations were on the latest #OutOfCharacter. 📺: youtu.be/-hUmnyN4nWU https://t.co/GAf4hxmw5Lब्लिस ने बताया है कि Raw और SmackDown देखने के अलावा उन्होंने खुद को रेसलिंग से दूर रखा था। ब्लिस ने कहा,"मुझे याद है कि एक मेन रोस्टर का इंसान NXT में वापस आया था और हमने उससे पूछा था कि लंबा समय बिताने का रहस्य क्या है? उन्होंने बताया था कि हम लगातार काम करते हुए अपने दिमाग को काफी खपा देते हैं तो हमें कुछ समय इससे दूर होना चाहिए। उन्होंने बताया था कि जब रोड पर नहीं होते हैं तो पूरी तरह से खुद को रेसलिंग से दूर कर लेते हैं। छह महीने के ब्रेक के दौरान मैंने इसी का इस्तेमाल किया था और फिर रिफ्रेश दिमाग के साथ वापसी की थी।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।