रॉ की विमेंस चैंपियन
एलेक्सा ब्लिस ने Channel Guide Magazine से बीतचीत की और उन्होंने मिकी जेम्स के खिलाफ फिउड के बारे में बताया। साथ ही ब्लिस ने जेम्स को "सुपर स्वीट" और "ओपन टू आइडिया" का नाम दिया। एलेक्सा ब्लिस ने जेम्स के फिउड के बारे में भी काफी कुछ बताया।
रेड ब्रांड की
विमेंस चैंपियन ने बताया कि मिकी जेम्स स्वभाव से काफी अच्छी है और माहौल को काफी खुश रखने की कोशिश करती हैं।-
"मिकी काफी अच्छी इंसान है उनके पास काफी सुझाव होते हैं। उनके पास काफी ज्ञान है क्योंकि वो लंब समय से इस बिजनेस में है। मिकी काफी स्वीट है।"
वहीं अपने फिउड के बारे में भी ब्लिस ने बोला-
" हमने एक प्रोग्राम किया, जिसमें मैंने मिकी को डिपेंड प्रोडक्ट और वॉकर दिया। मेरा उन्हें लाइफ एलर्ट करना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिर नाया के साथ मेरी टीम बना दी गई, और मेरे साथ नाया को दिखाया गया , WWE की क्रिएटिव टीम जबरदस्त है।
कुछ समय पहले एलेक्सा ब्लिस साफ किया था कि वो मिकी जेम्स को आसानी से हरा सकती हैं। जिसके बाद मिकी जेम्स ने रॉ के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस के साथ बहस की थी। इतना ही नहीं जब मिकी जेम्स बैकस्टेज ब्लिस पर अटैक करने के लिए गई तो वहां नाया जैक्स को ब्लिस के साथ देखा गया था।
खैर, अब ब्लिस ने मिकी के लिए अपना सुझाव दे दिया है। इन दोनों विमेंस सुपरस्टार का मैच रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी TLC में होने वाला है।उम्मीद की जा रहा है कि मिकी जेम्स अपनी उम्र के हिसाब से एक बार फिर से विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीत सकती है।
Published 13 Oct 2017, 12:38 IST