Alexa Bliss: एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) को WWE टीवी पर आखिरी बार रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में देखा गया था, जहां उनकी रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को हराने की कोशिश नाकाम रही थी। उन्हें तभी से ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है, लेकिन अब ऐलान हुआ है कि ब्लिस बहुत जल्द एक टीवी शो पर अपीयरेंस देने वाली हैं।
Alexa Bliss और पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ जल्द ही जिमी फैलन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'That's My Jam' में आने वाले हैं।
आपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2023 में मैच में ब्लेयर के खिलाफ ब्लिस की हार के बाद अंकल हाउडी ने बड़ी स्क्रीन पर नज़र आकर पूर्व विमेंस चैंपियन का मजाक बनाया था। ऐसे लगातार संकेत दिए जा रहे थे कि ब्लिस को दोबारा ब्रे वायट के साथ जोड़ा जा सकता है, लेकिन रंबल के बाद उनके प्लान्स को ड्रॉप कर दिया गया था।
WWE सुपरस्टार Alexa Bliss ने स्किन कैंसर का इलाज करवाया
Alexa Bliss ने हाल ही में खुद को स्किन कैंसर होने की बात कही और ये भी बताया कि उन्होंने इसका इलाज भी करवाया है। उन्होंने अपने युवा दिनों को याद करते हुए ये भी संदेश दिया कि टैनिंग बेड्स से सबको दूर ही रहना चाहिए। ब्लिस ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए ये भी बताया कि इलाज की प्रक्रिया आसान रही और वो हमेशा अपनी त्वचा की जांच करवाती रहती हैं।
उन्होंने ट्वीट में लिखा:
"मेरे चेहरे पर कई सारे धब्बे पड़ चुके थे और मेरी त्वचा खराब होती जा रही थी। इसलिए मैंने बायोप्सी करवाई। जांच करवाने के बाद मुझे डॉक्टर से पता चला कि मुझे स्किन कैंसर के लक्षण हैं, जिसकी इलाज की प्रक्रिया आसान रही। मुझे खुशी है कि मैं हमेशा अपनी त्वचा की जांच करवाती रहती हूं।"
Alexa Bliss और ब्रे वायट, दोनों को WWE में काफी समय से ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है। एक समय पर ऐसा लग रहा था जैसे WrestleMania 39 में वायट का सामना बॉबी लैश्ले से हो सकता है, लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण वो इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।