WWE रॉ विमेन्स चैम्पियन एलेक्सा ब्लिस ने हाल में टॉक इस जैरिको में हिस्सा लिया, जिसके होस्ट WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको थे। उस बातचीत में ब्लिस ने NXT में सबसे पहले हील बनने से पहले की फीलिंग के बारे में बताया। सुपरस्टार शेकअप के बाद एलेक्सा ब्लिस को रॉ में ड्राफ्ट किया गया था और उन्होंने रेड ब्रांड में अपना डैब्यू 10 अप्रैल को किया था। उसके अगले हफ्ते साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और नाया जैक्स के खिलाफ फैटल 4वे मैच जीतकर रॉ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनी थीं। पेबैक पीपीवी में 2 बार की स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन ने बेली को हराकर वो पहली बार रॉ विमेन्स चैम्पियन बनी। इसके साथ ही रॉ और विमेन्स चैम्पियन बनने वाली वो पहली सुपरस्टार भी बनी। एलेक्सा ब्लिस ने क्रिस जैरिको के शो में कहा, "जब मुझे पहली बार बताया गया था कि मुझे हील बना है, तो मुझे डर लग रहा था, क्योंकि येन मेरे पिछले किरदार से बिल्कुल अलग था। जब मुझे खुद को किरदार में ढालने के लिए हीट ड्रिल्स करनी पड़ी, तो मुझे रोना आ गया। मुझे नहीं पता था मैं क्या कर रही हूँ।" क्रिस जैरिको द्वारा 'हीट ड्रिल' के बारे में पूछे जाने पर ब्लिस ने समझाया कि यह बस प्रैक्टिस की बात हैं। अपने किरदार को फिट रखने के लिए हर संभव कोशिश की जाती थीं। ब्लिस ने बोला, "यह बेसिक प्रैक्टिस होती थीं, जिससे बॉडी पर असर पड़ता था। इसका सबसे ज्यादा फायदा मैच के दौरान होता है। अपने किरदार को फिट और जिंदा रखने के लिए हर मैच से पहले इसकी जरूरत होती थीं।" बेली ने एलेक्सा ब्लिस के ऊपर मिकी जेम्स के खिलाफ मैच के दौरान हमला किया था और ऐसा प्रतीक हो रहा हैं कि एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को पूर्व चैम्पियन के खिलाफ ही डिफ़ेंड करेंगी।