WWE में होगी साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत, हाल ही में हील टर्न लेने वाला Superstar बनेगा चैंपियन?

bianca belair 2023 first raw
2023 के पहले Raw में होगा धमाकेदार चैंपियनशिप मैच

Bianca Belair: WWE ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि साल 2023 के पहले इवेंट में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को अपने रॉ (Raw) विमेंस टाइटल को डिफेंड करना होगा। उनके सामने एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) की चुनौती होगी, जो पिछले हफ्ते बेली (Bayley) को हराकर नंबर-1 कंटेंडर बनी थीं।

Ad

आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2022 के बाद से ब्लेयर और ब्लिस एक-दूसरे की दोस्त के रूप में नज़र आ रही थीं और यहां तक कि उन्होंने Survivor Series WarGames में एक ही टीम का हिस्सा रहते मैच लड़ा था।

Ad

आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस ने बेली पर जीत के बाद बियांका ब्लेयर को गले लगाने का झांसा देकर सिस्टर एबीगेल मूव लगाने की कोशिश की थी, लेकिन मौजूदा चैंपियन इससे बच निकलीं। इस सैगमेंट को देखकर साफ पता चलता है कि WWE उन्हें दोबारा ब्रे वायट के साथ लाने की कोशिश कर रही है।

WWE Raw में इस हफ्ते एलेक्सा ब्लिस ने बियांका ब्लेयर पर हमला किया

एलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर का इस हफ्ते Raw में एक इंटरव्यू सैगमेंट हुआ और इस इंटरव्यू को बायरन सैक्सटन होस्ट कर रहे थे। इस इंटरव्यू में ब्लेयर ने पिछले हफ्ते का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अब ब्लिस पर भरोसा नहीं है, लेकिन पूर्व चैंपियन ने अपने बचाव के लिए कहा कि ब्रे वायट उन्हें अपने वश में करने की कोशिश कर रहे हैं।

Ad

इस इंटरव्यू के अंतिम क्षणों में ब्लिस ने बताया कि ब्लेयर के लिए ब्रे वायट नहीं बल्कि वो खतरा बनने वाली हैं, जिसके बाद उन्होंने फ्लॉवर पॉट उठाकर मौजूदा Raw विमेंस के सिर के पिछले हिस्से पर दे मारा था और इस अटैक को उनका हील टर्न माना जा रहा है।

WWE जरूर साल 2023 के सबसे पहले इवेंट को यादगार बनाने की कोशिश करेगी, इसलिए इसमें टाइटल चेंज देखा जाना संभव है। वहीं अगर टाइटल चेंज नहीं भी हुआ, तो ब्रे वायट या Uncle Howdy अपीयरेंस देकर इस मैच को दिलचस्प बना सकते हैं। खैर मैच में चाहे जीत ब्लिस की हो या ब्लेयर की, लेकिन साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में होनी तय है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications